दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
मुंबई के एक होटल में मोहन डेलकर ने आत्महत्या कर ली. एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखी है.
मुंबई: दादर और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने सुसाइड कर लिया है. मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में उनकी लाश मिली है. एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखी हुई है. वे इस लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद थे. सांसद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मोहन डेलकर को जानें
मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी. साल 1989 में वे दादर और नागर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर थी. वे कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ चुके थे. बाद में उन्होंने भारतीय नवशक्ति पार्टी (बीएनपी) का गठन किया था.
साल 2019 में उन्होंने खुद को कांग्रेस से अलग करने का फैसला किया और बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतरे और जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. वह सात बार सांसद रहे थे. डेलकर मई 2019 में सातवीं बार सांसद निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे. वह कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय मामलों संबंधी लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य थे. वहीं वह गृह मंत्रालय संबंधी निम्न सदन की सलाहकार समिति के सदस्य थे.
पूर्व सांसद और मोहन डेलकर के दोस्त भरत सिंह सोलंकी ने इस घटना पर दुख जताया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "जब इस खबर का पता चला तो हमें शॉक लगा. हमने कई सालों तक उनके साथ काम किया था. वे बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और लोगों दादर नागर हवेली का विकास उनके दिल में रहता था."
महाराष्ट्र: नागपुर में 7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, शनिवार-रविवार नहीं खुलेंगे मुख्य बाजार