देश में बन रहे हैं 21 नए न्यूक्लियर रिएक्टर, बिजली उत्पादन में होगी 15 हजार मेगावाट की बढोत्तरी
देश में 21 परमाणु रिएक्टर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इन रिएक्टरों के चालू हो जाने के बाद से बिजली उत्पादन में 15 हजार मेगावाट की वृद्धि होगी. अधिकारियों के मुताबिक ये सभी नए रिएक्टर 2031 तक चालू हो जाएंगे.
मुंबई: देश में 21 नए परमाणु रिएक्टर (न्यूक्लियर रिएक्टर) का निर्माण कार्य चल रहा है. इनके बन जाने के बाद बिजली उत्पादन क्षमता में 15 हजार मेगावाट तक की वृद्धि होगी. इस संबंध में जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने दी.
डीएई के सचिव के एन व्यास ने बुधवार को कहा, ‘‘भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की योजना है. हमारे 21 रिएक्टर निर्माण और योजना के विभिन्न चरण में हैं. इससे हम 15,000 मेगावॉट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकेंगे.’’
परमाणु ऊर्जा विभाग ने इससे पहले कहा था कि देश में 2031 तक 15,700 मेगावॉट की स्थापित क्षमता वाले 21 नए परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाए जाएंगे. विभाग ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार ने पांच और प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इनमें 28 परमाणु रिएक्टर होंगे. अभी नौ परमाणु बिजली रिएक्टर निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं. इन्हें 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें-
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत
PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी
दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय