Dahi Handi Festival: मुंबई में आज दो साल बाद मनाई जाएगी दही हांडी, सीएम एकनाथ शिंदे ने दिया साहसिक खेल का दर्जा
Mumbai: मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बड़े ही खास अंदाज में मनाया जा रहा है. इस दौरान मुंबई और आस-पास के शहरों में दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है.
Dahi Handi Festival in Mumbai: देश के ज्यादातर राज्यों में आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जा रही है. वैसे तो कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन मुंबई (Mumbai) में इस त्यौहार को मनाने का तरीका एकदम अलग है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज मुंबई और आस-पास के शहरों में दही हांडी (Dahi Handi Festival) का भी त्योहार मनाया जाएगा.
इस खास मौके पर दो साल के बाद आज महाराष्ट्र के मुंबई में गोविंदा आला रे आला की गूंज सुनायी देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के कारण बीते दो सालों से दही हांडी का त्योहार स्थगित किया गया था. मुंबई में मनाए जाने वाले इस साहसिक और जोखिम भरे खेल के लिये कई दिनों पहले से ही अभ्यास शुरू हो जाता है.
दही हांडी को मिला साहसिक खेल का दर्जा
महाराष्ट्र में दही हांडी के त्योहार को अब साहसिक खेल का दर्जा मिल गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को विधानसभा में लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है. दही हांडी के त्योहार के दौरान दही से भरी एक मटकी को हवा में रस्सी के सहारे काफी ऊपर लटकाया जाता है. जिसे मानव पिरामिड बनाकर तोड़ा जाता है.
खेलकूद कोटे के तहत सरकारी नौकरी में मिलेगी छूट
दही हांडी के त्योहार को साहसिक खेल का दर्जा मिलने के बाद अब इसमें शामिल होने वाले युवकों को खेलकूद कोटे के तहत सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की छूट मिल पाएगी. इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में खिलाड़ी या उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
घायल होने पर मिलेगा मुआवजा
उन्होंने कहा कि दही हांडी के त्योहार (Dahi Handi Festival) पर यदि मानव पिरामिड (Human Pyramid) बनाने के दौरान किसी भी खिलाड़ी की मौत हो जाती है तोउसके परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं खिलाड़ी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सात लाख रुपए और मामुली तौर पर घायल होने पर पांच लाख रूपये दिये जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'
Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'