नई दिल्ली: आज से जब आप गाड़ी लेकर निकलिए तो कल के दाम पर डीजल-पेट्रोल लेने की जिद मत करिएगा, क्योंकि आज से नई व्यवस्था लागू हो गई है. अब रोज डीजल-पेट्रोल के दाम तय होंगे और ये आधी रात की बजाय सुबह छह बजे से लागू होंगे. कल के मुकाबले आज पेट्रोल एक रुपये 12 पैसे और डीजल एक रुपये 24 पैसे सस्ता मिलेगा.
नए नियम के तहत आज आपके शहर में पेट्रोल के क्या दाम होंगे?
- दिल्ली में आज पेट्रोल 66 रुपये 91 पैसे का एक लीटर मिलेगा
- मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78 रुपये 44 पैसे का मिलेगा
- कोलकाता में 69 रुपये 52 पैसे का मिलेगा
- चेन्नई में 69 रुपये 93 पैसे का मिलेगा
ये दाम कल सुबह छह बजे तक रहेंगे. इसके बाद कल के नए दाम आएंगे. पेट्रोल पंप मालिकों और डीलरों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए देश भर के 54 हजार पेट्रोल पंप पर रोज नए दाम रात 12 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से लागू करने का फैसला किया गया है.
पहले पांच शहरों में सफल रहा प्रयोग
डीजल और पेट्रोल के दाम रोज तय इसलिए किए गए हैं, क्योंकि कच्चे तेल के दाम रोज तय तय होते हैं और दुनिया के ज्यादातर विकसित देशों में ऐसा ही होता है. तेल कंपनियां पांच शहरों उदयपुर, जमशेदपुर, पुद्दुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में इस तरह का प्रयोग सफल रहने के बाद आज से पूरे देश म इसे लागू कर रही हैं.