PUBG बैन होने पर अमूल का खास डूडल बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अमूल का ट्विटर पर शेयर किया गया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.PUBG बैन होने पर उसका डूडल लोगों को खूब हंसा रहा है.
![PUBG बैन होने पर अमूल का खास डूडल बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल Dairy brand Amul shares special post on PUBG ban in India, gone viral PUBG बैन होने पर अमूल का खास डूडल बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/06164205/pjimage-2020-09-06T111102.894.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में PUBG मोबाइल गेम बैन होने पर डेयरी ब्रांड अमूल का डूडल काफी चर्चा में है. उसका दिलचस्प पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोर रहा है. ट्विटर पर पोस्ट आने के साथ ही अमूल का डूडल तेजी से वायरल होने लगा.
PUBG बैन पर अमूल का पोस्ट वायरल
अमूल के डूडल में तीन बच्चों को दिखाया गया है. एक बच्ची PUBG गेम खेलने वालों को डांटते हुए नजर आ रही है. डूडल में लिखा गया है, "साबजी?" हां जी. Pub G? ना जी!"
#Amul Topical: On-line video game app banned in India! pic.twitter.com/bRX70XaxBz
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 3, 2020
अमूल का ट्वीट देख कर लोग हंसने पर मजबूर हो गए. सोशल मीडिया पर उसका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा रहा है. इसके जवाब में सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देने में जुट गए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'परफेक्ट जी.'
Perfect Ji ???? #IndiaBannedPUBG https://t.co/ETS07f0Dri
— @????????????????????????????????????????????????????™ (@BiggBossBites) September 4, 2020
भले सोशल मीडिया पर यूजर अमूल के रचनात्मक अंदाज को पसंद कर रहे हैं लेकिन इसी बहाने कुछ यूजर भारत सरकार से सवाल भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि PUBG पर प्रतिबंध तो ठीक है लेकिन सकल घरेलू उत्पाद और रोजगार का क्या हुआ?
#PUBG ban was good but what about GDP and Unemployment ?? What about students fighting for their life ? #PMModi_RozgarDo #JEEFailedPostponeNEET
— Vivek Baraiya (@Vivekahir1223) September 3, 2020
सरकार ने 118 एप्स पर लगाया है बैन
आपको बता दें कि भारत सरकार ने बुधवार 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया था. प्रतिबंध एप्स की सूची में लोकप्रिय गेम PUBG भी था. सरकार के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कोई मीम बना रहा था तो कोई अपने अंदाज से PUBG का मजाक उड़ा रहा था. अब अमूल भी खास डूडल बनाकर उसी कड़ी में शामिल हो गया है.
नितिन गडकरी के मंत्रालय ने कोरोना काल में तोड़ा सड़क बनाने का रिकॉर्ड, लक्ष्य से दोगुनी सड़कें बनाई
बीजेपी सांसद सनी देओल को उम्मीद, सुरेश रैना के परिवार को मिलेगा इंसाफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)