दलाई लामा ने इंटरव्यू में कहा, '' अगर कोई महिला दलाई लामा बनती हैं, तो जरूरी है कि वो आकर्षक होनी चाहिए. क्योंकि अगर वो दिखने में अच्छी नहीं होगी, तो लोग उन्हें देखने नहीं आएंगे.''
इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में कहा, ‘‘एक दिन वह (ट्रंप) कुछ कहते हैं, तो अगले दिन वह (ट्रंप) कुछ और कहते हैं. लेकिन मैं समझता हूं कि उनमें नैतिक सिद्धांत का अभाव है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह (ट्रंप) राष्ट्रपति बने थे तब उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट’ कहा था. यह गलत है. अमेरिका को वैश्विक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ट्रंप की भावनाएं भी थोड़ी ज्यादा ही उलझी हुई है.’’
दलाई लामा ने यूरोप में आव्रजन पर भी अपनी राय रखी और कहा कि केवल सीमित संख्या में शरणार्थियों को ठहरने देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय देशों को इन शरणार्थियों को अपने यहां ठहराना चाहिए और उन्हें शिक्षा एवं प्रशिक्षण देना चाहिए. और फिर उन्हें उनके अपने देश में भेजने का लक्ष्य होना चाहिए.
यह भी देखें