Moose Wala Murder Case: मूसेवाला की हत्या पर दलेर मेंहदी बोले- 'अकड़' वाले गाने कंट्रोल करे पंजाब सरकार, नहीं होंगी ऐसी वारदातें
Daler Mehndi Moose Wala Murder: गायक दलेर मेंहदी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कानून बना देना चाहिए कि जो भी गाना गलत मैसेज दे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Daler Mehndi on Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या पर मशहूर गायक दलेर मेंहदी ने कहा है कि पंजाब सरकार (Punjab Govt)को अकड़ वाले गानों पर कंट्रोल करना चाहिए. तभी ऐसी वारदातें नहीं होंगी. दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि पंजाब (Punjab) के जितने सिंगर हैं उन्हें बुलाया जाए, उनको वार्निंग दी जाए कि अपने गाने सीधा करो. वीडियो साफ सुथरी करो. यहां तो बोलते हैं कि उठा लो, मार दूंगा, फेंक दूंगा. हर गाने में यही बकवास. पंजाब का कोई भी वीडियो देख लो. सिवाय गन और बकवास के उन गीतों में कुछ नहीं है.
गायक दलेर मेंहदी ने आगे कहा कि कई बार वीडियो में दिखता है कि अगर तुमने प्यार नहीं किया तो मैं तुम्हें मार दूंगा. इस पर कंट्रोल होना चाहिए. ये बहुत खराब है. इसमें सुधार सिर्फ पंजाब सरकार कर सकती है. सभी सरकारों को अपने सिंगर पर ध्यान देना चाहिए कि वो बकवास न करें. ये देखना चाहिए कि कोई ढंग की बात, देश की बात, कौम, मजहब, प्यार की बात कर रहा है या नहीं. गानों में अकड़ हर हालत में कंट्रोल होना चाहिए. तभी इस तरह की घटनाएं नहीं होगी.
कोई भी गाना साफ सुथरी हो- दलेर मेहंदी
दलेर मेंहदी कहते हैं कि हमने बिहार से निकल कर पूरी दुनिया में म्यूजिक फैला दिया. इतने अच्छे बोल के साथ फैलाया कि आप उसे अपनी फैमिली के साथ सुन सकते हैं. हर जगह गा सकते हैं. मेरे किसी भी गाने में आपको नशे की बातें नहीं मिलेगी, गन तो बहुत दूर की बातें हैं. मूसेवाला का मैंने कोई गाना नहीं सुना, लेकिन मुझे खुशी थी कि उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है. सुनता था कि उन्हें डिजिटल वर्ल्ड पर कनाडा और पंजाब में लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. उनको इस तरह कोई दिन दहाड़े गोली मारकर चला जाए ये बड़ा दुखदायी था.
मूसेवाला की हत्या दुखद- दलेर मेहंदी
दलेर मेंहदी ने कहा कि मेरे पास जब वीडियो आए तो उसमें मैंने देखा कि किस तरह लोग पंजाबी में बोल रहे थे कि गोलीबारी हो गयी. काफी देर में लोग उन्हें पहचानते हैं कि ये सिद्धू मूसेवाला है. ये बड़ा दुखदायी है. इतना बड़ा नाम, शान-शौकत की बातें. उन्हें अगर धमकियां मिल रहीं थी, तो उन्हें थोड़ा संभल कर चलना चाहिए था. दलेर मेंहदी कहते हैं कि मूसेवाला के घर में एक ही बेटा था. जो ये चीज हुई वो सब अमेरिका कनाडा में चलती है कि थोड़े से पैसे के लिए कोई भी गोली मार देता है. मेरे जान पहचान के जो लोग रहते हैं उन्हें इस बात का डर लगा रहता है. लेकिन ये हमारा इंडिया है यहां ऐसा होने पर बहुत ज्यादा दुख होता है.
'गलत मैसेज देने वाले गानों पर कार्रवाई हो'
दलेर मेहंदी कहते हैं कि उन्हें सिंगर होके नहीं पता है कि मूसेवाला ने कौन से गाने गाये हैं. आप जो चीजें परोसते हो उसके सुनने वाले लोग भी हैं, फॉलो करने वाले लोग भी हैं लेकिन इसमें केंद्र सरकार को और राज्य सरकार को कानून बना देना चाहिए. जो भी गाना गलत मेसज दे, जैसे - गैंगस्टर, लड़की, ऐसे वैसी बातें करे, उन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. तो ये काफी चीजें थमेंगी. मेंहदी कहते हैं कि ये 1990 में होती तो समझ आती. आज 2022 चल रहा है और 2022 में इस तरह खुलकर कोई भी किसी को मार दे तो वो बड़ा दुखदायी है.
पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को कितना झटका?
दलेर मेंहदी (Daler Mehndi) का मानना है कि पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की मौत से कोई झटका नहीं है. चूंकि आर्टिस्ट गया है, उसका दुख है. सिर्फ दोस्तों और परिवार वालों को फर्क पड़ता है. अपने बारे में मेंहदी कहते हैं कि हम लोग डाउन टू अर्थ चलते रहे हैं. सिंगर का काम है कि दिल से मुस्कुराता रहे. चाहे जैसा आदमी हो उससे झुक कर मिले. क्योंकि आप अगर आर्टिस्ट हो तो कोई भी कहीं भी दुश्मनी बना कर बैठ जाएगा. लोग खुंदक रखते हैं, वो 5 साल बाद 10 साल बाद रंग दिखाता है. आर्टिस्ट अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करें. इस घटना के बाद क्या दलेर मेहंदी को डर लगता है? इस सवाल के जवाब में मेंहदी कहते हैं कि मुझे किस चीज का डर. जब आप कुछ गलत करते हैं तो आपको डर लगता है.
ये भी पढ़ें: