हिमाचल में कुल 3557 कोरोना एक्टिव केस
रविवार को प्रदेश में कुल 404 नए पॉजिटिव केस आए, जबकि 256 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,557 हो गए हैं. रविवार को एक दिन में लंबे वक्त बाद 10 मौत हुई है. ऊना के चार, मंडी व बिलासपुर के दो-दो, शिमला व कुल्लू के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अभी तक प्रदेश में कुल 1,057 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से चिंताएं बढ़ गई हैं. 7 अप्रैल नगर निगम चुनावों के बाद सरकार प्रदेश में बंदिशें बढ़ा सकती है.
पिछले 8 दिनों में 34 मौतें
हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेज होते जा रही है. पिछले 8 दिनों में कोरोना के कारण प्रदेश में 34 मौतें हो चुकी है. मरने वाले सभी लोगों की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 प्रतिशत बढ़ गई है. हिमाचल में कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु दर 1.60 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 1.62 हो गई है. कोरोना रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है. राज्य का कोरोना रिकवरी रेट 94.00 से घटकर 93.13 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar Hospitalised: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय कुमार हॉस्पिटल में एडमिट हुए
अभिनेता गोविंदा कोरोना पॉजिटिव, पत्नी सुनीता हुईं ठीक, सास भी वायरस का शिकार