Karnataka Crime News:  कर्नाटक के बीदर से दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. भगवान राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते यहां एक 17 साल के दलित स्कूली छात्र की दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने पिटाई कर दी. दलित छात्र ने भगवान राम और भगवान हनुमान की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि वे भगवान नहीं हैं.


फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसमें छात्र को गलत तरीके से रोकना, जानबूझकर चोट पहुंचाना और धमकी देना शामिल हैं.


22 जनवरी को हुई थी घटना
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि यह घटना सोमवार (22 जनवरी) को बीदर के हुमनाबाद सर्कल क्षेत्र में उस समय हुई थी, जब अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. 


छात्र को घसीट कर ले गए मंदिर
वीडियो में देखा जा सकता है कि दलित छात्र जैसे ही ऑटो-रिक्शा से उतरता है, वहीं पास में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मार दिया. छात्र को कई लोगों ने घेरा हुआ है. इसके बाद आरोपी उसे घसीटते हुए ले जाते हैं.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
वीडियो में लड़के को देवता के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि बाकी लोग उसके चारों ओर खड़े हैं. वहीं दूसरे फ्रेम में वे नाबालिग का फोन चेक करते नजर आ रहे हैं. आरोपी का बनाया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार (23 जनवरी) को मामला दर्ज कर लिया था.


यह भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A में क्षेत्रीय दलों का कांग्रेस से झगड़ा, गठबंधन में अलग-अलग सुर अलाप रहे सभी', सीट शेयरिंग के मुद्दे पर फडणवीस का तंज