दलित नेता जिग्नेश मेवानी का BJP-RSS पर निशाना, कहा- वो ST/SC कोटा खत्म करना चाहते हैं
दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा कि दूसरे समुदायों के गरीब लोगों को कोई फायदा मिलने से हमें कोई लेना-देना नहीं है. आरक्षण का लक्ष्य गरीबी दूर करना नहीं है.
![दलित नेता जिग्नेश मेवानी का BJP-RSS पर निशाना, कहा- वो ST/SC कोटा खत्म करना चाहते हैं Dalit leader Jignesh Mewani Allegation, said- BJP-RSS wants to end ST / SC quota दलित नेता जिग्नेश मेवानी का BJP-RSS पर निशाना, कहा- वो ST/SC कोटा खत्म करना चाहते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/07122453/Jignesh-Mevani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने रविवार को कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया करने का केंद्र का फैसला जातिगत आरक्षण खत्म करने के आरएसएस-बीजेपी के एजेंडे को साकार करने की दिशा में एक कदम है. मेवानी ने कहा कि संविधान को खारिज करने और जाति आधारित आरक्षण को खत्म करने का आरएसएस- बीजेपी का यह काफी समय से चल रहा एक एजेंडा है.
दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर आरक्षण को खत्म करने की दिशा में यह एक कदम है. उन्होंने कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए देश में आरक्षण की व्यवस्था लाई गई थी. इसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन करना नहीं था.
दूसरे समुदायों के गरीबों के फायदे से हमारा कोई लेना देना नहीं- मेवानी
दलित नेता ने कहा कि दूसरे समुदायों के गरीब लोगों को कोई फायदा मिलने से हमें कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन आरक्षण का लक्ष्य गरीबी दूर करना नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य एससी/एसटी/ओबीसी समुदाय को प्रतिनिधित्व देना है, जो सामाजिक संरचना के चलते सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी.
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, पिछली बार वाराणसी से मोदी को दी थी चुनौती
विपक्षी पार्टियों को एसपी-बीएसपी गठबंधन से सीख लेनी चाहिए
मेवानी ने बीजेपी के खिलाफ बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन की सराहना करते हुए कहा कि अन्य विपक्षी पार्टियों को भी इस गठबंधन से सीख लेनी चाहिए तथा बीजेपी विरोध वोटों को अधिक से अधिक एकत्र करने की कोशिश करनी चाहिए.
यह भी देखें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)