नई दिल्ली: दलितों के आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश में हुई है. यहां सात लोगों की मौत हुई है. ग्वालियर, भिंड और मुरैना सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित इलाके रहे. ग्वालियर और भिंड में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. वहीं, मुरैना में एक शख्स की मौत हुई. हालांकि अब यहां शांति है, लेकिन एहतियातन कई इलाकों में कर्फ्यू लगा है और स्कूल कॉलेज बंद हैं.
ग्वालियर में बुलाई गई पैरामिलिटरी फोर्स
ग्वालियर के पांच थाना क्षेत्र में और डबरा के दो थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ग्वालियर में पैरामिलिटरी फोर्स बुलाई गई है और सेना को अलर्ट किया गया है.
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने पूछा- सिंधिया के प्रभाव वाले इलाके में क्यों हुई हिंसा?
दलित के भारत बंद में हुई हिंसा के बाद केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने पूछा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले इलाके भिंड-मुरैना-ग्वालियर में ही क्यों हुई हिंसा? गहलोत ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना की वजह से भारत बंद बुलाया गया था.
दलितों के आंदोलन से जल उठा देश: हिंसा से 9 लोगों की मौत, गृह मंत्रालय ने राज्यों से मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तर प्रदेश में हिंसा के बाद आज एहतियातन कई जगहों पर आज स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं. यूपी के मेरठ में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. मेरठ में सिर्फ परीक्षाएं हो सकेंगी. गाजियाबाद में भी आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मुज़फ्फरनगर में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन जहां जहां परीक्षा वो कॉलेज खुलेंगे.
मथुरा और आगरा के सभी जिलों में क्लास एक से आठ तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, मैनपुरी ज़िले के भी सभी स्कूल बंद रहेंगे.
भारत बंद के दौरान एंबुलेंस रोकी, कई की मौत
दलित हिंसा की वजह से यूपी के बिजनौर में एक शख्स की और बिहार के वैशाली में एक बच्चे की मौत हो गई. अगर भारत बंद के दौरान एंबुलेंस को नहीं रोका जाता और रास्ते बंद नहीं रहते तो शायद इनकी जान बचाई जा सकती थी.
यूपी के बिजनौर में लोकमन सिंह नाम के शख्स को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं मिला जिससे लोकमन सिंह की मौत हो गई. पत्नी बिमला का कहना है कि जाम ने उनके पति की जान ले ली.