Violence On Dalits: कर्नाटक के कोप्पल जिले से दलितों के ऊपर हो रही हिंसा का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति एक दलित बूढ़ी महिला को चप्पलों से पीटता हुआ दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस महिला को चप्पलों से इसलिए पीटा गया क्योंकि उसकी गाय आरोपी के खेत में घुस गई थी और उसकी फसल को नुकसान पहुंचा दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोप्पल में शोभम्मा नाम की महिला की गाय उसके ही जानने वाले अमरीश कुंबर की भूमि में घुस गई और उसकी फसल को नुकसान पहुंचा दिया जिससे कुंबर को बहुत गुस्सा आया. उसने शोभम्मा की गाय को बांध लिया और फिर जब वह गाय लेने वापस आई तो उसने उनको चप्पलों से पीटा.
स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी कुंबर के खिलाफ पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसके हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दलित समुदाय से जुड़े सामाजिक संगठन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
देवरिया में भी हुई थी ऐसी घटना
कर्नाटक ऐसा पहला राज्य नहीं है, जहां पर यह घटना हुई. इससे पहले उत्तर प्रदेश के देवरिया में बीते महीने 13 जनवरी को बाइक से टक्कर मारने और एक बुजुर्ग को घायल करने के बाद एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक वृद्ध व्यक्ति का पैर टूट गया था. हादसे के बाद शख्स घर लौट आया जहां भीड़ ने उसका पीछा किया.
पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को लाठियों से पीटा गया. वह जल्द ही बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई.