MP: मध्य प्रदेश के दमोह में महिला पुलिसकर्मियों ने रेप के आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो
Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चौथा आरोपी कौशल किशोर चौबे फरार चल रहा है.
Damoh Gang Rape: मध्य प्रदेश में बलात्कार के आरोपी को सजा देने के लिए एक अनोखी परंपरा देखने को मिली. यहां महिला पुलिस के एक ग्रुप ने बलात्कार के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी आरोपी का घर गिराते हुए दिखाई दे रही हैं.
बुलडोजर से न्याय देने की परंपरा
दरअसल, हाल के वर्षों में अपराधियों को सजा देने के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल में भारी तेजी देखने को मिली है. खासतौर से बुलडोजर से न्याय देने की परंपरा बीजेपी शासित राज्यों में अधिक देखी गई है. महिला पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले अधिकारी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध था और पुलिस ने "अच्छा काम" किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ऐसी सजा के लायक हैं.
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने ट्वीट करके कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दमोह जिले में महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा. दुष्कर्म के आरोपी के घर पर महिला पुलिस अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर."
#अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस पर दमोह जिले में महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा...
— Home Department, MP (@mohdept) March 9, 2023
दुष्कर्म के आरोपी के घर पर महिला पुलिस अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर@SP_DAMOHMP#JansamparkMP pic.twitter.com/eaNlGwh1Db
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर दमोह जिले में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का संगीन मामला सामने आया था. एमपी पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चौथा आरोपी कौशल किशोर चौबे फरार चल रहा है.
आरोपी ने जमीन पर अवैध मकान बनाया
पुलिस ने कहा कि कौशल किशोर ने कब्जा करके जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया है, जिसे पुलिस ने तोड़ दिया. रानेह के थानाध्यक्ष प्रशिता कुर्मी ने कहा, "नाबालिग के सामूहिक बलात्कार मामले में व्यक्ति फरार है. कौशल किशोर चौबे ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया था. बुलडोजर महिला पुलिसकर्मियों के एक ग्रुप ने चलाया. महिला कर्मियों ने अच्छा काम किया और इस तरह की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए."