Dandi March Anniversary: पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से सांकेतिक दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कहा- यह ऐतिहासिक पल
PM Modi Dandi March Azadi Ka Amrut Mahotsav LIVE Updates: आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया. वो आज से आज़ादी के 75वें साल के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Dandi March Azadi Ka Amrut Mahotsav: आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया. वो आज से आज़ादी के 75वें साल के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 81 पदयात्री 25 दिन में ये दांडी यात्रा पूरी करें. 5 अप्रैल को ये यात्रा खत्म होगी. दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद जनसमू को संबोधित करेंगे. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
बता दें कि 12 मार्च साल 1930 को शुरू हुए ‘दांडी मार्च’ को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है.
यह भी पढ़ें-
वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' के लिए NCPCR ने भेजा Netflix को नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब, जानिए मामला