Dandi March Anniversary: पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम से सांकेतिक दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कहा- यह ऐतिहासिक पल

PM Modi Dandi March Azadi Ka Amrut Mahotsav LIVE Updates: आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया. वो आज से आज़ादी के 75वें साल के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Mar 2021 01:32 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हम भारतीय चाहे देश में रहे हों या विदेश में, हमनें अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. लोकतंत्र की जननी भारत आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हर मंच पर भारत के विकास की गूंज है. देश का मंत्र है कि मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं है. भारत के आत्मनिर्भता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्र पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है. ये बात कोरोना काल में साबित भी हो गई है. वसुदेवकुटुम्बकम के भाव से हम सभी के दुख दूर करने में काम आ रहे हैं. यही भारत के आदर्श हैं और यही आत्मनिर्भर भारत का तत्वज्ञान है. यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन की ज्योति को निरंतर जागृत करने का काम, पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर दिशा में, हर क्षेत्र में, हमारे संतो-महंतों, आचार्यों ने किया था. एक प्रकार से भक्ति आंदोलन ने राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की पीठिका तैयार की थी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के 75 साल का ये अवसर वर्तमान पीढ़ी को एक अमृत की तरह प्राप्त होगा. एक ऐसा अमृत जो हमें प्रतिपल देश के लिए जीने, कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा. पीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व आज प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के संघर्ष को गांधी जी ने जन जन से जोड़ा. विरासत के गर्व को याद करने वाला देश ही आगे बढ़ता है. अतीत के अनुभवों से सीखने वाले देश का भविष्य ही उज्जवल होता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये महोत्सव सुराज और विकसित राष्ट्र की ओर यात्रा है.
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां नमक का मतलब है ईमानदारी, वफादारी है. नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है. उस दौर में नमक भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक था. गांधी जी का ये आंदोलन हर भारतीय का संकल्प बन गया.
अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा जैसे तीर्थों का संगम हुआ है, यह गौरवशाली और एतिहासिक पल है. आज से चरखा अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि ये वैश्विक शांति और विकास का महोत्सव है. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जी की एक यात्रा ने अपनी आजादी को लेकर भारत के नजरिए को पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया था. बापू की दांडी यात्रा में भारत के स्वभाव और भारत के संस्कारों का समावेश था.
आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुण्य अवसर पर बापू के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं सभी वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्हों शहादत पाई है. उनको भी नमन करता हूं जो लोग भारत को यहां तक लाए हैं उनको प्रणाम करता हूं.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में आज़ादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट को लॉन्च किया.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं अगले एक साल के दौरान हर एक शहीद स्मारक पर राज्य सरकार के स्तर पर और स्थानीय प्रशासन के साथ देश की आजादी के सभी शहीदों को स्मरण करने के लिए हम लोग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, हम वहां अपने शहीदों को सम्मान देंगे.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दांडी मार्च की 91वींं वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी की तस्वीर को माला अर्पित की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी दांडी पुल से प्रतीकात्मक दांडी यात्रा पर भी निकलेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी प्रतीक रूप से पैदल मार्च करेंगे. इस यात्रा में केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
दांडी मार्च के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पदयात्री
गुजरात में अहमदाबाद के अभय घाट पहुंच गए हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद भी पैदल चलेंगे.


पंजाब के अमृतसर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की शुरुआत के लिए साइकिल रैली आयोजित की गई. इसे डिप्टी कमिश्नर ने झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा, "आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साइकिल रैली से शुरुआत की गई है. यह जलियावाला बाग से शुरू होकर कंपनी बाग में समाप्त होगी."

यूपी में भी आज से आजादी से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. सीएम योगी आज अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे. यूपी में काकोरी स्थित शहीद स्मारक से अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी. राज्य सरकार यूपी के सभी जिलों में अमृत महोत्सव का आयोजन करेगी.
आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने भी खास तैयारी की है. दिल्ली सरकार ने अपने कार्यक्रम को ‘आजादी महोत्सव’ नाम दिया है. दिल्ली में 75 हफ्ते तक देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में इंडिया एट 75 का विजन पेश किया था. आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम एट 75 का उद्घाटन करेंगे.

बैकग्राउंड

Dandi March Azadi Ka Amrut Mahotsav: आज से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में हैं. पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे और बापू को नमन किया. वो आज से आज़ादी के 75वें साल के लिए अमृत महोत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. पीएम मोदी दांडी पुल से सांकेतिक दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 81 पदयात्री 25 दिन में ये दांडी यात्रा पूरी करें. 5 अप्रैल को ये यात्रा खत्म होगी. दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद जनसमू को संबोधित करेंगे. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


बता दें कि 12 मार्च साल 1930 को शुरू हुए ‘दांडी मार्च’ को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिये दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी जिसके बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता है.


यह भी पढ़ें-


 


Mukesh Ambani Bomb Scare: विस्फोटक वाली कार के तार इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े, तिहाड़ जेल से फोन बरामद


 


वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' के लिए NCPCR ने भेजा Netflix को नोटिस, मांगा 24 घंटे में जवाब, जानिए मामला

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.