'बिधूड़ी जी मां-बहन...', प्रियंका गांधी को लेकर जब हुई आपत्तिजनक बात तो भड़क गए दानिश अली
Controversial statement of Ramesh Bidhuri: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है.
Controversial statement of Ramesh Bidhuri: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद दानिश अली बीजेपी के नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भड़क उठे हैं.
रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और RSS की ट्रेनिंग महिला विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी होती है. रमेश बिधूड़ी आदतन ऐसी बातें करते रहते हैं.
कांग्रेस नेता दानिश अली ने साधा निशाना
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि भाजपा और आरएसएस में महिला और अल्पसंख्यक विरोधी ट्रेनिंग होती है. मां-बहन सबकी होती है. हम सभी माता बहनों की इज्जत करते हैं. आपकी मां बहन बेटी भी हमारी ,मां ,बहन ,बेटी हैं. आदत से मजबूर रमेश बिधूड़ी ऐसी बातें करते रहते हैं. संसद में भी उन्होंने मेरे खिलाफ ऐसी घटिया बातें की थी.
इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "संसद में मुझे और मेरे समुदाय को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले व्यक्ति को बीजेपी ने सजा के बजाय इनाम देकर ऐसी ओछी मानसिकता को बढ़ावा दिया और आज वो प्रियंका गांधी पर भद्दी टिप्पणी करके देश की महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहा है. नरेंद्र मोदी माफी मांगो-माफी मांगो!!
रमेश बिधूड़ी ने दी सफाई
रमेश बिधूड़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बयान लालू यादव द्वारा दिए गए उस बयान का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाई जाएगी. मैंने सिर्फ इसका संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे. इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे दुख है कि विपक्ष उस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है, जो उनके खुद के चरित्र में विद्यमान है. लालू यादव ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था. लालू यादव कांग्रेस के कैबिनेट में मंत्री रहे हैं, जब उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर इस तरह का बयान दिया था, तब कांग्रेस ने चुप्पी साधी रखी थी.
उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले अपनी गिरती हुई राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें. जब यह बयान दिए गए थे, तब उनका खुद का चरित्र क्या था? क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने महिलाओं के सम्मान के लिए सचमुच कुछ किया? कालकाजी की जनता मुझे जानती है. मुझे तीन बार विधायक के रूप में चुना गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भी सफलता मिली है. कालकाजी की जनता जानती है कि रमेश बिधूड़ी क्यों बोल रहे थे और किस आधार पर बोल रहे थे.