Ramesh Bidhuri Remarks: '...तो संसद की सदस्यता छोड़ दूंगा', रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बोले दानिश अली
Ramesh Bidhuri Controversy: बीएसपी सांसद दानिश अली ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता तो उनके ऐसा का व्यवहार नहीं होता.
Danish Ali On Ramesh Bidhuri Comment: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच दानिश अली ने शुक्रवार (22 सितंबर) को कहा कि 'क्या यही संस्कृति और आचरण राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) की शाखाओं में सिखाया जाता है?'
उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता तो उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होता. बीएसपी सांसद ने कहा, "मेरी जनता ने मुझे हेट स्पीच सुनने के लिए सदन में नहीं भेजा है. मुझे उम्मीद है कि स्पीकर मामले में कार्रवाई करेंगे. अगर स्पीकर एक्शन नहीं लेंगे तो मैं सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं."
'रातभर सो नहीं सका'
इससे पहले एनडीटीवी से बात करते हुए दानिश अली ने कहा था कि वह बिधूड़ी के शब्दों को सुनकर रातभर नहीं सो सके. ऐसा लग रहा था जैसे कि उनके दिमाग की नसें फटने वाली हैं. जनता के चुने हुए सांसद पर इस तरह का अटैक किया गया और उसे धमकी दी गई. यह देश को शर्मसार करने वाला है.
जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को भेजा नोटिस
मामला बढ़ता देख बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने पर रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा और उनसे को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना को कहा. नोटिस में बिधूड़ी से पूछा गया है कि उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई क्यों न की जाए.
रमेश बिधूड़ी का आपत्तिजनक बयान
बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार (21 सितंबर) को लोकसभा में बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. बीजेपी नेता का बयान लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियों के विषय पर जारी चर्चा के बीच आया था. हालांकि, पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने बिधूड़ी के बयान को संसद के रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें- BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान के दौरान हंसते दिखे रविशंकर प्रसाद, अब सफाई में क्या कुछ बोले?