Danish Prince India Visit: डेनमार्क के प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन 20 साल बाद भारत पहुंचे, जानें क्या है मकसद
Vice President Jagdeep Dhankhar: मंत्रालय की ओर से कहा गया, इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Crown Prince Frederik André Henrik Christian: डेनमार्क के प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और प्रिंसेस मैरी एलिजाबेथ रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पिछले दो दशकों में डेनमार्क के शाही परिवार से यह भारत की पहली यात्रा है. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आए हैं.
ऊर्जा मंत्री लार्स आगार्ड भी शाही दंपति के साथ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट में बताया कि यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाएगी. बताया जा रहा है कि डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन, पर्यावरण मंत्री मैगनस हेउनिके और जलवायु, ऊर्जा मंत्री लार्स आगार्ड भी शाही दंपति के साथ हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करेंगे मुलाकात
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था, "यात्रा के दौरान शाही जोड़ा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेगा और वे सीआईआई द्वारा आयोजित 'भारत-डेनमार्क: हरित एवं सतत विकास के भागीदार' कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे."
मंत्रालय की ओर से कहा गया, "भारत और डेनमार्क जीवंत और मुक्त लोकतांत्रिक देशों के रूप में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था से जुड़े सामान्य मूल्यों और महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं. इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है."
यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे को CWC गठन का मिला अधिकार, कांग्रेस के महाअधिवेशन में बड़ा प्रस्ताव पास