नई दिल्ली: देश में 25 मार्च से लगातार लॉकडाउन रहने के बावजूद कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक लाख 1139 मामले हैं. वहीं, तीन हजार 163 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि पिछले चार दिनों के अंदर बीस हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जानें दिन पर दिन कोरोना वायरस के कितने-कितने केस बढ़े हैं.


30 जनवरी को दर्ज हुआ था पहला मामला


देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. इसके बाद हर दिन तीन चार- तीन चार करके मामले बढ़ते ही चले गए. 14 मार्च तक देश में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके थे. कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने 25 मार्च से देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया, बावजूद इसके मामले बढ़ते ही चले गए.


तारीखों के हिसाब से जानें कब-कब कितने मामले बढे


14 मार्च- कुल मामले केवल 100


29 मार्च- एक हजार मामले


14 अप्रैल- 10,000 मामले


22 अप्रैल- 20,000  मामले


29 अप्रैल- 30,000 मामले


3 मई- 40,000 मामले


7 मई- 50,000 मामले


10 मई- 60,000 मामले


12 मई- 70,000 मामले


15 मई- 80,000 मामले


17 मई- 90,000 मामले


18 मई- 96,000 मामले


और आज 19 मई- एक लाख के पार


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: दुनियाभर में 48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, अमेरिका में 91 हजार की मौत


मौसम विभाग की चेतावनी- बड़े स्तर पर नुकसान पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान 'अम्फान'