पूजा करते समय बहू ने की सास की हत्या, बोरी में लाश को लगाया ठिकाने
एक फरवरी से बुजुर्ग महिला लापता थीं, शक के आधार पर पुलिस ने महिला की बहू से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पूजा करते समय एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. 60 वर्षीय मंदाकिनी पाटिल एक फरवरी से गायब थीं. उनके परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जब मंदाकिनी पाटिल की खोजबीन की तो पुलिस को नासिक शहर के जेलरोड इलाके में एक सुनसान जगह पर मृतक महिला की लाश एक बोरी में मिली. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बुजुर्ग महिला की बहू से पूछताछ की.
पुलिस ने मृतका की बहू से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी सास से रोज उसका झगड़ा होता था इससे तंग आकर उसने पूजा के समय लोहे की रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरी में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया.
इससे पहले मंदाकिनी पाटिल जिस दिन से गायब थी उनके परिवार ने पूरे नासिक में उनके गायब होने के पोस्टर भी लगवाये थे. उनका पता लगाने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा की थी. फिलहाल पुलिस ने सास की हत्या के मामले में आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: भजनपुरा में सनसनीखेज मामला, एक ही घर में मिले 5 लोगों के शव, बाहर से घर में लगा था ताला खाने के सामान में छुपाकर ले जा रहा था 45 लाख रुपये के विदेशी नोट, CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार