अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक छात्रा को एक दिन का जिला कलेक्टर बनने का मौका मिला. 11 अक्टूबर को 16 साल की एम श्रावणी ने जिला कलेक्टर के रूप में ऑफिस गई थीं और कार्यभार संभाला था. दरअसल, 11 अक्टूबर का दिन इंटरनेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर एम श्रावणी एक दिन की जिला कलेक्टर बनीं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जिला कलेक्टर के तौर पर ऑफिस में काम करती एम श्रावणी का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा, "आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मजदूर की 16 साल की बहादुर बेटी एम श्रावणी ने 11 अक्टूबर को एक दिन के लिए जिला कलेक्टर का कार्यभार संभाला. जिला प्रशासन ने तय किया था कि जिले के सभी सरकारी ऑफिसों में एक दिन के लिए लड़कियों को प्रमुख बनाया जाएगा."
मीडिया के सामने लॉटरी के जरिए चुना गया नाम
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली इंटरमीडिएट की 16 साल की छात्रा का नाम एक लॉटरी सिस्टम के जरिए चुना गया था. यह लॉटरी जिला कलेक्टर कार्यालय में मीडिया से जुड़े लोगों के सामने निकाला गया था. लॉटरी में एम श्रावणी का नाम आने के बाद उन्हें 11 अक्टूबर को एक दिन के लिए जिला कलेक्टर बनाया गया. अनंतपुर के जिला कलेक्टर गंधम चंद्रादू, संयुक्त कलेक्टर निशांत कुमार और अन्य जिला अधिकारियों ने श्रावणी को आमंत्रित किया और औपचारिक रूप से कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाया गया.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अनंतपुर जिला कलेक्टर गंधम चंद्रूडू ने बालिका भविष्यतू कार्यक्रम भी लॉन्च किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लड़कियों का सम्मान करने और छात्रों को उनके लक्ष्यों को चुनने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी का अनुभव करना था.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: हरियाणवी सॉन्ग पर बच्ची ने किया धांसू डांस, अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ
Durga Puja: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बदला अपना फैसला, अब पंडालों में हो सकेगी 45 लोगों की एंट्री