नई दिल्ली: फेमस कॉलमनिस्ट शोभा डे के ट्वीट के बाद चर्चा में आने वाले मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मी दौलतराम जोगावत ने इलाज के बाद वापस आकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. हारमोनल डिसऑर्डर की वजह से दौलतराम का वजन काफी बढ़ गया था. 180 किलो के वजन वाले दौलराम ने लगभग डेढ़ महीने में 15 किलो वजन घटा लिया है.
बैरियेट्रिक सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़वाला, जिन्होंने दौलतराम का इलाज किया है उनका कहना है कि एक साल के भीतर दौलतराम लगभग 80 किलो वजन कम कर लेंगे. दौलतराम के इलाज में कुल साढ़े तीन लाख का खर्च आया, लेकिन उनका इलाज मुफ्त में किया गया.
अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए दौलतराम फिलहाल खाने में लिक्विड डाइट ही ले रहे हैं. उनका कहना है कि डॉक्टरों की सलाह पर वह अपना डाइट ले रहे हैं. इसके साथ ही वह सुबह में टहल भी रहे हैं ताकि सेहत बेहतर रहे.
गौरतलब है कि 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव में मतदान करने के बाद शोभा डे ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. अपने पोस्ट में डे ने एक पुलिसकर्मी का मजाक उड़ाते हुए लिखा था, ”मुंबई में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त.”
इस ट्वीट के बाद ही मुंबई पुलिस ने साफ किया कि यह मुंबई पुलिस के कर्मचारी नहीं है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने इस तरह के बयान के लिए शोभा डे की आलोचना भी की थी. हालांकि दौलतराम, शोभा का शुक्रिया अदा करते हैं..उनका कहना है कि शोभा डे की वजह से ही आज उनके जीवन में इतना बड़ा बदलाव आया है.