ड्रग्स मामले में गिरफ्तार दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मुंबई में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए चिंकू पठान की अचानक तबियत बिगड़ ने के बाद जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी और गैंगस्टर करीम लाला का पोता चिंकू पठान की अचानक से तबियत में खराबी के चलते मुंबई के जे जे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
एटीएस के कस्टडी में है चिंकू पठान
चिंकू पठान को एनसीबी ने डोंगरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि इस समय चिंकू पठान एटीएस के कस्टडी में है. इस के पीछ की वजह ड्रग्स मामले की चल रही जांच है. एनसीबी को चिंकू पठान के तार दाऊद इब्राहिम से मिले इसलिए एनसीबी के बाद अब ATS ने चिंकू पठान को अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.
Maharashtra: Drug peddler Chinku Pathan who was arrested on January 20 has been admitted to hospital after he fell ill in custody.
— ANI (@ANI) February 2, 2021
एमडी ड्रग मामले में एटीएस कर रही है पूछताछ
आपको बता दें, ठाणे एटीएस ने 2020 में एक एमडी ड्रग का मामला दर्ज किया था जिसमें चिंकू पठान वांटेड था. इसी मामले की पूछताछ के लिए चिंकू पठान को कस्टडी में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, चिंकू के मोबाइल में कई नंबर दुबई के हैं. एजेंसी उन नंबरों की जांच करने में जुट गई है.
आपको बता दें, पठान एक ऐसा ड्रग सप्लायर है जिसके खिलाफ एक से अधिक कई मामले दर्ज है. एनसीबी ने जिन ड्रग पैडलरों को हालहिं में गिरफ्तार किया है उन में से कई के तार सीधे चिंकू पठान से जुड़ते हैं.
यह भी पढ़ें.
Saharanpur में अवैध केमिकल कंपनी में हादसा, गैस रिसाव से इलाके में हड़कंप