मुंबई: मुंबई पुलिस के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने जनवरी महीने में अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर एजाज लकड़ावला को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के साथ एजाज लकड़ावला के लिंक का खुलासा हो रहा है और इसी कड़ी में एक वक्त दाउद इब्राहिम और छोटा शकील के लिए काम करने वाले गैंगस्टर तारिक परवीन सलाखों के पीछे है.
एजाज करीब दो दशक पहले देश छोड़कर फरार हो गया था और विदेश से अपना वसूली रैकेट चला रहा था. भारत में उसके लिए काम करने वाले अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के नाम अब सामने आ रहे हैं और सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं. ताजा गिरफ्तारी तारिक परवीन की है.
अब तक एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने एजाज और उसकी बेटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सबसे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने एजाज की बेटी शिफा शेख को फ़र्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया था. शिफा के गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पटना एयरपोर्ट से एजाज को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके करीबी सलीम महाराज को धर दबोचा और अब तारिक भी पुलिस की गिरफ्त में है. क्राइम ब्रांच एजाज के एक्सटॉर्शन नेक्सस को पूरी तरह तोड़ना चाहता है.
साल 2013 में एक वसूली के मामले में तारिक परवीन पर कार्रवाई की गई थी. 10 लाख रुपये की वसूली मामले में तारिक जेल भी गया था. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह चोरी छिपे वसूली का काला कारोबार जारी रखे हुए था. एजाज के निर्देश पर तारिक वसूली को अंजाम देता था.
मुंबई के नामी बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर्स को वसूली के लिए धमकी भरे कॉल करता था. तारिक की गिरफ्तारी के बाद आने वाले दिनों में अंडरवर्ल्ड के वसूली यूनिट से जुड़े और खुलासे होने वाले हैं. एजाज के कई छुपे हुए प्यादे भी सलाखों के पीछे हो सकते हैं.