कुछ वक्त पहले वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी एबीपी न्यूज से बातचीत में ये खुलासा कर चुके हैं कि दाऊद ने उनसे भी भारत आकर सरेंडर करने की बात कही थी लेकिन तब के नेताओं ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
दाऊद इब्राहिम पर संगीन आरोप हैं. वो करीब 25 सालों से भारत का भगोड़ा आतंकी है जिसने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है, लिहाजा दाऊद की बातों पर यकीन करना मुश्किल है.
कौन है दाऊद इब्राहिम
दुनिया के सबसे बड़े अपराधियों में दाऊद को गिना जाता है. 2003 में अमेरिका ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट माना. इंटरपोल उसकी तलाश में है. 2011 में फोर्ब्स ने उसे दुनिया के सबसे खतरनाक अफराधियों की सूची में रखा था. 26 नवंबर 1955 को दाऊद का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी नाम के इलाके में हुआ था.
उसके पिता पुलिस में थे लेकिन पैसा कमाने के लिए उसने गलत कामों से परहेज नहीं किया. करीम लाला गैंग से आपराधिक करियर की शुरुआत करने वाला दाऊद अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बन गया. 12 मार्च 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए, इन धमाकों में 350 लोग मारे गए. माना जाता है कि इन हमलों के पीछे दाऊद का हाथ था.