दाउद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में मेहमान बनकर फंसे ये बीजेपी नेता
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड ड़ॉन दाउद इब्राहिम देश के दुश्मनों की लिस्ट में टॉप पर है. ऐसे में उसके किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में मंत्री और पुलिस वाले शामिल हों तो हंगामा मचना लाजमी है.
महाराष्ट्र के नासिक में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन फंस गए हैं. शादी में नासिक पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे थे जिनके खिलाफ जांच का आदेश दे दिए गए हैं.
नासिक में 19 मई को दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इब्राहिम कासकर के रिश्तेदार की बेटी जोया का निकाह मुस्लिम धर्मगुरू के बेटे शाकीर से था. इस निकाह में दाऊद इब्राहिम से जुड़े कई लोग पहुंचे थे, सूत्रों के मुताबिक कुछ आपराधिक रिकॉर्ड वाले भी शादी में शामिल थे.
इसी शादी में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन और नासिक से बीजेपी के विधायक बालासाहेब सानप भी पहुंचे थे. दाउद के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी नेताओं के पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. अब बीजेपी नेताओं ने सफाई दी है कि मुस्लिम धर्म गुरू के निमंत्रण पर शादी में गए थे और उन्हें जानकारी नहीं थी कि लड़की वाले दाउद के रिश्तेदार हैं.
इस शादी में नेता ही नहीं नासिक पुलिस के एसीपी समेत कई पुलिस अफसर भी पहुंचे थे. इन सभी पुलिसवालों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बीजेपी नेताओं के अंडरवर्ल्ड डॉन के रिश्तेदार की शादी में जाने पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है और एनसीपी नेता अजित पवार ने गिरीश महाजन के इस्तीफे की मांग की है.