Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड के भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र में मौजूद चार संपत्तियों को शुक्रवार (5 जनवरी) को नीलाम किया जाएगा. इन संपत्तियों का कंट्रोल दाऊद के परिवार के पास है, जिसकी वजह से सरकार ने इन्हें नीलाम करने का फैसला किया है. संपत्तियों के लिए रिजर्व प्राइस 19 लाख रुपये है. दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा जाता है, वह पाकिस्तान के कराची शहर में छिपकर बैठा हुआ है. हाल ही में उसकी मौत की खबरें भी सामने आई थी. 


दरअसल, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की मां अमीना बी के नाम पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित खेड़ तालुका की चार प्रॉपर्टी को 5 जनवरी (आज) नीलाम किया जाएगा. चारों संपतियां खेती की जमीने हैं, जिन्हें 'तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम' (SAFEMA) के जरिए नीलम किया जाना है. पिछले 9 सालों में SAFEMA ने दाऊद से जुड़ी कुल 11 संपत्तियों को नीलाम किया है. इस तरह अब SAFEMA के जरिए नीलाम होने वाली संपत्तियों में चार और जुड़ जाएंगी.


नीलाम होने वाली संपत्तिया क्या हैं और कितनी है उनकी कीमत?



  • पहली संपत्ति 10420.5 स्क्वायर मीटर की जमीन है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये तय की गई है. 

  • दूसरी संपत्ति 8953 स्क्वायर मीटर की जमीन है, जो 8 लाख 8 हजार 770 रुपये में नीलाम की जाएगी.

  • तीसरी संपत्ति 171 स्क्वायर मीटर खेती की जमीन है, जिसे 15 हजार 440 रुपये में नीलम किया जाएगा.

  • चौथी संपत्ति 1730 स्क्वायर मीटर की जमीन है,  जिसके लिए नीलामा की रकम 1.5 लाख रुपये तय की गई है.


चारों संपत्ति की कुल कीमत 19 लाख रुपए के करीब है. 21 नवंबर के दिन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी का नोटिस जारी किया गया था. SAFEMA के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, जो व्यक्ति नीलामी जीतता है उससे खुद ही प्रॉपर्टी को अपने नाम पर रजिस्टर करवाना होगा. 


दाऊद की इन संपत्तियों की भी हो चुकी है नीलामी


2017 में SAFEMA ने दाऊद का होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस, भिंडी बाजार स्थित दामरवाला इमारत, के छह रूम 11 करोड़ रुपये में नीलम किए थे. दाऊद का छोटा भाई इकबाल कासकर 2017 तक दामरवाल इमारत में रहा करता था. उसके बाद इकबाल कासकर मुंबई के नागपाडा इलाके में स्थित गार्डन हॉल अपार्टमेंट नाम की सोसाइटी में रहने लगा. हसीना पारकर इस फ्लैट की मालकिन थी. 


2017 में ही पुलिस के जरिए इकबाल कासकर की गिरफ्तारी की गई थी, तब से अब तक वह जेल की हवा खा रहा है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के अंतर्गत आने वाले लोटेले में दाऊद की संपत्ति को भी तीन साल पहले नीलम किया गया था. जिसकी नीलामी की कीमत 61,48,100 रुपये रखी गई थी. स्थानीय ग्रामीण रविन्द्र कते ने सबसे ज्यादा 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह नीलामी जीती थी. 


यह भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम की जहर से हुई मौत? छोटा शकील ने बताई सच्चाई