मुंबई: दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान एयरपोर्ट से गिरफ्तार, दुबई भागने की तैयारी में था
रिजवान को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया उस वक्त वो दुबई भागने की तैयारी में था. रिजवान दाऊद के बडे भाई इकबाल कासकर का लडका है.
नई दिल्ली: मुंबई में दाउद का भतीजा गिरफ्तार किया गया है. वसूली की रोकथाम करने वाले सेल ने एंटी एक्सटोर्शन सेल ने दाऊद के भतीजे रिजवान को गिरफ्तार किया है. रिजवान दाऊद के बडे भाई इकबाल कासकर का लडका है. दाऊद के करीबी अहमद रजाक को दुबई से पिछ्ले दिनों क्राइम ब्रांच लेकर आई थी. उससे पूछताछ में बात सामने आई थी हवाला के रैकेट में इकबाल कसकर का बेटा रिजवान शामिल है. रिजवान को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया उस वक्त वो दुबई भागने की तैयारी में था.
यह दो व्यापारियों के बीच वसूली का मामला है. दरअसल मुंबंई के दो व्यापारियों में पैसों के लेने देने को लेकर विवाद चल रहा था. एक व्यापारी ने दुबई जाकर फ़हीम मचमच से मदद मांगी. मचमच ने दुबई से कॉल कर दूसरे व्यापारी को धमकाया. रिज़वान ने दोनों व्यापारियों को लेकर दुबई में फ़हीम मचमच के सामने मामला सुलझाने का दावा किया. इसी सिलसिले में जब दूसरे व्यापारी ने शिकायत की तो पुलिस ने रिज़वान को पहले गिरफ्तार किया, इसके साथ ही दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.