Dawood Ibrahim News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) के भाई इकबाल कासकर ने अपने हालिया बयान में एनसीबी को बताया है कि उसके भाई दाऊद की तबीयत ठीक है और वह फ़िट रहने के लिए रोज़ाना सुबह बैडमिंटन खेलता है. इसके अलावा उसने यह भी कहा कि अक्सर दाऊद के खराब स्वास्थ्य और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने की जो खबरें चलती हैं वो ग़लत हैं. मुंबई में अंडरवर्ल्ड ड्रग सिंडिकेट का पता लगाने के लिए एनसीबी ने कासकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
एनसीबी के अनुसार, अपनी जांच के दौरान उन्होंने पाया कि कई लोग हैं, जो पीओके से ड्रग्स की तस्करी के लिए कासकर के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. एनसीबी द्वारा हाल ही में सिंडिकेट में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की पहचान शब्बीर उस्मान शेख के रूप में हुई, जो कासकर का बहुत करीबी सहयोगी बताया जा रहा है और कासकर की अनुपस्थिति में वह मुंबई में ड्रग्स की तस्करी के लिए अपने पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था.
मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, "शेख से पूछताछ के दौरान हमें कासकर का लिंक मिला और बाद में उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. कासकर से पूछताछ के बाद हमें उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में और जानकारी मिली, जो पीओक़े और अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई से काम कर रहे हैं."
वानखेड़े ने ये भी बताया कि कासकर से पूछताछ के बाद, उन्होंने कई ड्रग पेडलर्स की एक लिस्ट बनाई है, जो डी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और पीओके से मुंबई तक ड्रग्स की तस्करी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे जम्मू कश्मीर से अजमेर और दिल्ली से मुंबई तक कई रास्तों का इस्तेमाल कर ड्रग्स की तस्करी बाइक से करते हैं.
कासकर की पूछताछ के आधार पर, एनसीबी ने नागपाड़ा से रविवार को हुसैन बी नाम की एक महिला को भी गिरफ्तार किया, वह भी जम्मू-कश्मीर से हशीश की तस्करी के लिए उसी रास्ते का इस्तेमाल कर रही थी. एनसीबी को उसके पास से एक करोड़ रुपये का 1.8 किलोग्राम हशीश भी मिला. जांच में यह भी बात सामने आई कि ड्रग्स की तस्करी करते समय किसी भी एजेंसी की नज़रों से बचने के लिए ये लोग नाबालिग बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते थे.
सूत्रों के मुताबिक कासकर से पूछताछ के दौरान एंटी ड्रग एजेंसी को पता चला कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील पाकिस्तान में बैठकर भारत में ड्रग्स का काला कारोबार कर रहे हैं.
कासकर से दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में जब पूछा गया तो उसने कहा कि वह पाकिस्तान के कराची में ही रहता है और स्वस्थ है. इतना ही नहीं स्वस्थ रहने के लिए वो अपने घर में बैडमिंटन खेलता है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हाल ही में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से सात लोगों को गिरफ्तार किया और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से तस्करी कर लाए गए 9 करोड़ रुपये मूल्य के 17.5 किलोग्राम हशीश को जब्त किया. उसी मामले में कासकर को भी ठाणे जेल से एनसीबी कार्यालय में पेश किया गया. एनसीबी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या ड्रग तस्करी से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल किसी तरह की आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा है?