Dawood Ibrahim: डी कंपनी (D-Company) पर एनआईए (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. दाऊद के अलावा छोटा शकील (Chhota Shakeel) पर भी एनआईए ने 20 लाख रुपये का इनाम रख दिया है. दरअसल, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत गैंग के सदस्यों के ख़िलाफ़ कई संगीन मामले दर्ज में एजेंसी जांच कर रही है.


एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद भारत में विस्फोटक, हथियार, ड्रग्स और नकली भारतीय नोटों की तस्करी के लिए एक यूनिट तैयार करने में जुटा है. बताया ये भी गया कि दाऊद के इस काम में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई और कुछ आतंकी संगठन मदद कर रहे हैं. वहीं, एनआईए ने अनिस, चिकना और मेनन पर भी 15-15 लाख रुपए का इनाम की घोषणा की है  


राजनीतिक नेताओं समेत कुछ व्यापारी भी निशाने पर


दरअसल, दाऊद का असल मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का है जिसमें आईएसआई और अन्य आतंकी संगठन उसका साथ देने में जुटे हैं. एनआईए के सूत्रों की माने तो दाऊद और आईएसआई के निशाने पर राजनीतिक नेता समेत कुछ व्यापारी भी हैं. 


UN ने रखा 25 मिलियन डॉलर का इनाम


खुलासा करते हुए ये भी कहा है कि, दाऊद की टीम भारत में मौजूद लश्कर, जेईएम और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के आतंकियों की भी मदद कर सकती है जिससे देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. बता दें, एनआईए ने साल 2022 की शुरुआत से अब तक 29 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें से अधिकतर छापे मुंबई में मारे गए हैं. बताते चले, दाऊद इब्राहिम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है.


यह भी पढ़ें.


Palamu News: समुदाय विशेष के लोगों ने तोड़ दिए महादलितों घर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


Watch: दुमका में नंबर कम आने पर टीचर को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में दर्ज हुई FIR, इन्हें भी बनाया गया आरोपी