नई दिल्ली/इस्लामाबाद : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अंतिम सांस ले रहा है. खबरों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद बीती रात उसे कराची के कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ता कराया गया है. अबतक की जानकारी के मुताबिक दाऊद की हालत में कोई सुधार नहीं आया है और अब वो अंतिम सांस ले रहा है.
यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे को 'बीजेपी का एजेंट' बताने वाले ट्वीट को मनीष सिसोदिया ने किया रिट्वीट!
दाऊद का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था
बताया जा रहा है कि दाऊद का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था. इसी के बाद उसे दिल का दौरा पड़ गया. उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. उसकी हालत बहुत गंभीर बताई गई है. इसके साथ ही डॉक्टर अपने अंतिम प्रयास में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसका बचना इस बार मुश्किल लग रहा है. हालांकि, डाक्टरों की पूरी टीम उसके इलाज में लगी है.
देखें वीडियो :