मुम्बई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना पारकर का मुंबई स्थित फ्लैट नीलामी में बिक गया. नागपाड़ा के गॉर्डन अपार्टमेंट में वर्ग फीट में बने इस फ्लैट की सफल बोली 1.80 करोड़ लगाई गई. फ्लैट की मूल कीमत 1.69 करोड़ लगाई गई थी. बंद लिफाफे में बोली लगाने वाले व्यक्ति ने नीलामी जीती.
फ्लैट की बिक्री तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (SAFEMA) एक्ट के तहत की गई है. यह फ्लैट कई कारणों से महत्वपूर्ण था. भारत से भागने से पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद भी यहीं रहता था. दाऊद की बहन यहीं रहती थी जिसकी मौत साल 2014 में हुई.
फ्लैट पर कब्जा पाने के लिए चली लंबी कानूनी लड़ाई
इस फ्लैट का कब्जा अपने हाथ में लेने की कोशिश सीबीआई साल 1997 से कर रही थी. कोर्ट में मामले पर लगातार सुनवाई के कारण सीबीआई को कब्जा लेने में कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. इस दौरान दाऊद की बहन यहीं रहती थी. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुलझा. इसके बाद SAFEMA एक्ट के तहत इस फ्लैट पर कब्जा किया गया.
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को तोहफे में भेजा आईना, कहा- देखकर अपना असली चेहरा पहचानिए
सोशल मीडिया पर यूजर ने विदेश मंत्री को कहा भला-बुरा, सुषमा ने कहा- तारीफ करने के लिए धन्यवाद
शेयर मार्केट: नए वित्त वर्ष में सेंसेक्स की नई ऊंचाई, पहली बार 39 हजार के पार
वायनाड लोकसभा सीट: जानिए- सियासी समीकरण, धार्मिक अंकगणित और पिछले चुनावों के नतीजे
देखें वीडियो-