मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कासकर पर आरोप है कि उसने एक बड़े बिल्डर को वसूली देने के लिए धमकाया. बिल्डर ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद नागपाड़ा इलाके से इकबाल कासकर को ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने धर दबोचा. इकबाल के साथ तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आज मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, ‘’हमें कुछ समय से सूचना मिल रही थी की दाऊद का गैंग हमारे इलाके में सक्रिय है.’’ उन्होंने बताया, ‘’इकबाल कासकर को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. हमारे पास 10-20 नाम ऐसे मिले हैं जहां से ये आरोपी उगाही कर रहे थे.''
पुलिस का कहना है कि इस मामले में दाऊद शामिल है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही हम ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तार हुए लोगों की कस्टडी लेने की कोशिश करेंगे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर किसी नेता का नाम इसमें सामने आता है तो उसकी भी जांच की जाएगी.
कौन है इकबाल कासकर?
दाऊद का छोटा भाई इकबाल कास्कर मुंबई में रहता है. - इकबाल कासकर दाऊद का चौथे नंबर का भाई है. कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं. 2003 में इकबाल कासकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया था. कासकार को दुबई से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया था.
मोका के तहत 4 साल कासकर ऑर्थर रोड जेल में रहा. साल 2007 में इकबाल कासकर रिहा हो गया. सारा-सहारा बिजनेस सेंटर में काला पैसा लगाने का केस चला लेकिन जांच एजेंसियां कोर्ट में इस मामले में आरोप साबित नहीं कर पाईं. बता दें कि 1998 में कत्ल के मुकदमे में भी कासकर बच गया था.
इकबाल कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें थीं. उसके सबसे बड़े भाई शाबिर की हत्या हो चुकी है. एक भाई नूरा की 2009 में किडनी फेल होने से मौत हो गई... बाकी भाई दुबई कराची में रहते हैं.. दाऊद की दो बहनें फरजाना तुंदेकर और हसीना पारकर है. हसीना पारकर पर जल्द ही फिल्म रिलीज होने वाली है.