मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान से घसीटकर भारत में लाने का वादा किया था. बीच-बीच में ऐसी खबरें भी उछलती है कि भारत सरकार उसे पकड़ने में लगी हुई. लेकिन इस बीच दाऊद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है.

मोदी पर जोरदार हमला करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि तीन साल में इस सरकार ने कुछ नहीं किया. राज ठाकरे ने ये भी बड़ा दावा किया कि दाऊद इब्राहिम खुद भारत आने वाला है और इसके लिए सरकार से डीलिंग कर रहा है. अब दाऊद खुद भारत आएगा लेकिन सरकार ये दावा करेगी कि वो उस दाऊद को भारत लेकर आई जिसे कोई नहीं ला पाया.

राज ठाकरे ने कहा, "दाऊद इब्राहिम खुद भारत आना चाहता है. दाऊद आखिरी सांसें गिन रहा है और उसकी इच्छा है कि वो भारत आकर मरे. इसके लिए दाऊद सरकार के साथ बातचीत कर रहा है."
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने कहा कि दाऊद खुद भारत आना चाहता है लेकिन सरकार कहेगी कि वो दाऊद को भारत लेकर आई. सरकार ये दावा करेगी कि जिस दाऊद को कोई नहीं ला पाया उसे मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री लेकर आए.