नई दिल्ली: कम किराए और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर ओला और ऊबर के ड्राइवरों की हड़ताल का असर कम होने लगा है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में आज कैबों की संख्या बढ़ गई है.


हालांकि, 1.5 लाख ड्राइवरों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाली सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (एसडीएडी) ने कहा कि उसकी यूनियन के सदस्य अब भी हड़ताल पर हैं. हड़ताल 10 फरवरी को शुरू हुई थी.


हड़ताल के आज दसवें दिन में प्रवेश करने के साथ, एसडीएडी उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने संकेत दिया कि अगले एक या दो दिनों में हड़ताल खत्म हो जाएगी.


उन्होंने कहा, ‘‘यूनियन के सदस्यों की कल बैठक हो सकती है जहां हम अगले कदम की घोषणा करेंगे. हड़ताल के कारण ड्राइवर वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.’’


राठौड़ अभी भी आरएमएल अस्पताल में हैं. उन्हें 10 फरवरी से भूख हड़ताल के बाद बिगड़ती स्थिति के बाद गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.