टीका उत्सव के तीसरे दिन कोरोना टीकों का आंकड़ा 11 करोड़ पार, तीन दिन में दी गई 1 करोड़ डोज
पूरे देश में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. लगभग तीन महीने के अभियान में अब तक 11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना रोधी टीकों की 25 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयीं. इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11 करोड़ 10 लाख 33 हजार 925 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, टीका उत्सव के पहले तीन दिन एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई.
मंत्रालय ने कहा कि औसतन किसी भी दिन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र चालू रहते हैं, लेकिन मंगलवार को ऐसे 67,893 केंद्र काम कर रहे थे. चालू टीकाकरण केंद्रों की संख्या में करीब 21,000 बढ़ी है. रात आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 11 करोड़ 10 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं. 'टीका उत्सव' के पहले दिन 30 लाख खुराक और दूसरे दिन 40 लाख खुराक दी गई.
टीकाकरण की पूरी रिपोर्ट
कुल 11 करोड़ में से 90 लाख 48 हजार 79 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने टीकों की पहली खुराक ली है. वहीं 55 लाख 80 हजार 569 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है. साथ ही फ्रंट लाइन के 1 करोड़ 1 लाख 33 हजार 706 कार्यकर्ताओं ने पहली खुराक ली है, इनमें 50 लाख 9 हजार 457 कार्यकर्ताओं ने दूसरी खुराक ली है.
इसके अलावा, 45 से 60 उम्र के 3 करोड़ 55 लाख 65 हजार 610 और 8 लाख 17 हजार 955 लाभार्थियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं. जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के 4 करोड़ 24 लाख 18 हजार 287 और 24 लाख 60 हजार 262 लोगों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं.
अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीकों की 25 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय के अनुसार इनमें से 21 लाख 22 हजार 686 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 3 लाख 78 हजार 197 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. पूरे देश में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें-
पूरे महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक 'लॉकडाउन' जैसा कर्फ्यू, जानें क्या खुला और कहां रहेगी बंदी
इलाहाबाद HC ने कहा- राज्य सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए