Mumbai Police Drive Against Drugs: मुंबई पुलिस ने देश की आर्थिक राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने की मुहिम तेज कर दी है. इसके तहत पुलिस ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत 400 रिकार्ड के 440 रिकॉर्ड के आरोपियों की तलाशी ली गई. मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशन विशाल ठाकुर ने मुंबई में के सभी पुलिस अधिकारियों को ड्रग्स से जुड़े आरोपियों की तलाशी से लेकर उन पर कार्रवाई करने को कहा है.
मुंबई के डीसीपी ऑपरेशन के हैं आदेश
मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशन विशाल ठाकुर ने बताया की कि मुंबई में ड्रग्स में लिप्त रहने वाले और जिनके खिलाफ ड्रग्स के केस दर्ज है उन पर कार्रवाई करने को कहा गया है. उनकी तलाशी के लिए भी कहा गया है. इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसाकर, स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती और जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इसे लेकर अपने अधीनस्थों को आदेश जारी किए है. ये आदेश मुंबई के 5 एडिशनल कमिश्नर,13 डीसीपी और सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को दिए गए हैं.
27 के खिलाफ NDPS के तहत केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने एक दिन में 440 आरोपियों की तलाशी ली. इसमें से 67 आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की गई. मुंबई पुलिस ने आगे बताया की इनमें से 27 लोगों के पास से पुलिस को ड्रग्स बरामद हुआ. इनके खिलाफ NDPS से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने बताया की पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अलग अलग प्रकार के ड्रग्स बरामद की हैं.
इस पूरी कार्रवाई के तहत पुलिस को आरोपियों के पास से 9409 ग्राम गांजा, 30 ग्राम चरस, 19 ग्राम एमडी, कोडेन फॉस्फेट की 5 बॉटल मिली हैं. डीसीपी ठाकुर ने ने बताया की कि नाबालिग को तंबाकू या उससे संबंधित चीज़ें देना या पान की दुकान चलाते समय नियमों की अनदेखी करने के मामले में पुलिस ने BMC की मदद से 112 अवैध पान टपरी वालों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई और उन्हें हटाया गया.
ये भी पढ़ें: Mumbai: 11 साल की बेटी को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फंदे से लटका शख्स, यह वजह आई सामने