नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन है. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर स्वाति मालीवाल ने आज एबीपी न्यूज़ से कहा है कि वह अंतिम क्षणों तक लड़ती रही. इस केस के सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए. मेरा ये आमरण अनशन अब किसी हाल में नहीं टूटेगा, जब तक सरकार सिस्टम नहीं बनाती.


कठोर सिस्टम बनाए जाने की जरूरत- स्वाति मालीवाल


स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘’वह डॉक्टरों से कहती रही कि मुझे बचा लो. मैं मरना नहीं चाहती. अब पूरे देश का इस व्यवस्था से विश्वास उठ चुका है. ऐसे में एक कठोर सिस्टम बनाए जाने की जरूरत है. जब तक ऐसा नहीं होगा, मेरा अनशन नहीं टूटेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज हम राजघाट से इंडिया गेट तक मार्च निकालेंगे. इस मार्च में सभी लोगों को शामिल होना चाहिए.’’


नेताओं के कानों पर जूं नहीं रेंग रही- स्वाति मालीवाल


मालीवाल ने आगे कहा, ‘’नेताओं के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. इस बहरी सरकार को सुनाने के लिए हमें बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ेगा. हमें चाहे कुछ भी करना पड़े उसकी तड़प, उसकी चीखे, उनको कभी भूल नहीं सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘’बहुत दुख की बात है है कि लड़की ने दम तोड़ दिया और उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरलिफ्ट करवाकर हाथ झाड़ लिया है. कोई तो सिस्टम बनाओ.’’


सफदरजंग अस्पताल में हुई पीड़िता की मौत


बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. पीड़िता के 95 फीसदी जलने के बाद उसे उन्नाव से लखनऊ, फिर लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था. जेल से छूटे रेप के आरोपियों ने तीन दिन पहले उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की थी.


यह भी पढ़ें-
जलाई गई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में मौत, कल भाई से कहा था- दोषियों को छोड़ना नहीं


जानें- उन्नाव की ‘बहादुर बेटी’ के साथ क्या हुआ था, दरिंदों ने कैसे उसे अपना शिकार बनाया


ABP न्यूज़ EXCLUSIVE: क्या फांसी से बच जाएंगे निर्भया के गुनहगार?


PM मोदी का एलान- बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र इस कंटेस्ट को जीतकर उनसे मिल सकते हैं