(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DCW चीफ मालीवाल बोलीं- महिला हेल्पलाइन पर एक साल में आए 6 लाख से ज्यादा फोन, घरेलू हिंसा...रेप और दहेज उत्पीड़न के मिले मामले
Delhi Crime Rate: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार (12) अगस्त) को बताया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. इसमें घरेलू हिंसा, रेप और दहेज उत्पीड़न सहित कई मामले हैं.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शनिवार (12 अगस्त) को बताया कि इसमें सबसे ज्यादा मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किए गए है, जो कि 38,342 है.
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा दिल्ली में पिछले एक साल (जुलाई 2022-जून 2023) में 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर 6 लाख से अधिक कॉल आए हैं. हेल्पलाइन के माध्यम से इस दौरान घरेलू हिंसा, पड़ोसियों के साथ संघर्ष, दुष्कर्म, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉस्को), अपहरण और साइबर अपराध जैसे 92,004 'मामले' दर्ज किए गए,
डीसीडब्लयू की चीफ मालीवाल ने आगे बताया कि आयोग को अन्य राज्यों से भी 11 हजार से अधिक शिकायतें मिली है. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर पिछले 7 सालों में 40 लाख से अधिक लोगों ने फोन किए हैं.
किसके कितने मामले आए
घरेलू हिंसा के बाद सबसे ज्यादा पड़ोसियों के साथ झगड़े के 9 हजार 516 मामले, बलात्कार और यौन उत्पीड़न के 5 हजार 895 शिकायतें मिली. इसके अलावा पॉक्सो के 3,647 मामले, अपहरण के 4229 केस और साइबर अपराध के 3,558 की शिकायतें प्राप्त हुई है. साथ ही 1हजार 552 गुमशुदा के मामले भी हेल्पलाइन नंबर के जरिए सामने आए हैं.
दिल्ली महिला आयोग ने क्या बताया?
दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के 2,278 मामले, चिकित्सा में लापरवाही के 790 मामले, सेक्स रैकेट के 156 मामले, तस्करी के 40 मामले, बाल विवाह के 69 केस, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की 67 शिकायत, बाल श्रम के 66 मामले, अवैध शराब और नशीली दवाओं के 63 मामले, ऑनर किलिंग के 54 मामले सामने आए हैं.
आयोग को सेवा संबंधी 1319 मामले, संपत्ति विवाद के 421 शिकायत, पुलिस उत्पीड़न के 354 मामले, आश्रय गृहों के 348 अनुरोध, महिलाओं पर खतरनाक हमले के 298 मामले और चोरी के 235 मामले भी सामने आए हैं. आयोग को ट्रांसजेंडरों से 58 और पुरुषों से 137 शिकायतें मिली हैं.
सबसे ज्यादा मामले नरेला इलाके से 2976 मिले हैं. इसके बाद भलस्वा डेयरी से 1651, बुराड़ी से 1523, कल्याणपुरी से 1371 और जहांगीरपुरी इलाके से 1221 मामले शामिल हैं.
सबसे ज्यादा फोन किन उम्र की महिलाओं ने किए
महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन कॉल्स 41.5% यानी (38,140) मामले 21-31 उम्र की महिलाओं से आए हैं. 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 4% (3,735) मामले प्राप्त हुए हैं, जिनमें 90 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के 40 मामले शामिल हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली महिला आयोग की 181 महिला हेल्पलाइन 24*7 हेल्पलाइन है. ये दैनिक आधार पर हजारों कॉलों का जवाब देती है. हम यह रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भेजेंगे और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर काम करने में उनका सहयोग मांगेंगे. ”
ये भी पढ़ें- Delhi: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील- 'मुसलमानों के मन की बात सुनें PM मोदी'