नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से निर्भया कांड के दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सके, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा तय की जाए.


मामले के तीन दोषी मृत्युदंड की सजा को चुनौती देने के लिए जल्द क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर सकते हैं. पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ 16 और 17 दिसंबर, 2012 के बीच की रात को दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसे बुरी तरह प्रताड़ित कर सड़क पर फेंक दिया था.


29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में लड़की की मृत्यु हो गयी थी. इस मामले ने देश को हिलाकर रख दिया था जिसे बाद में निर्भया कांड के नाम से जाना जाने लगा.


विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा पहला भगवान महावीर अहिंसा अवार्ड

मामले के एक आरोपी राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी. मामले के एक किशोर दोषी को तीन साल की अधिकतम कैद की सजा सुनाई गयी थी.


राष्ट्रपति कोविंद को लिखे पत्र में मालीवाल ने कहा है कि इस तरह के मामले में न्यायिक प्रक्रिया एक निश्चित समयसीमा में पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा मामले के जल्द निपटारे के लिए जरूरी है.


अमेठी से पीएम मोदी ने मनमोहन सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्होंने सुरक्षाबलों की परवाह नहीं की

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘अगर आपको उचित लगे तो आप केंद्र सरकार को निर्देश दे सकते हैं कि देश में तत्काल एक अध्यादेश लाकर सुनिश्चित किया जाए कि बलात्कार के मामलों में सुनवाई अपराध के तीन महीने के अंदर पूरी हो और उसके बाद की सभी अपीलें अगले तीन महीने के अंदर निपटाई जाएं.’’


यह भी पढ़ें-


NDA की संकल्प रैली में बोले रामविलास- 'बुलेट की लड़ाई जीती है, बैलेट की भी जीतेंगे'

राजस्थान: लोकसभा चुनाव के पहले बागी नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी

लालू का तंज- 'हमारे लिए पान की गुमटी पर जितने लोग इकट्ठा हो जाते हैं, उतनी ही भीड़ मोदी की रैली में पहुंची'

देखें वीडियो-