(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DCW होमगार्ड के जवान कर रहे हैं गुरमेहर कौर की सुरक्षा: स्वाती मालीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू के होमगार्ड करगिल शहीद की बेटी को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं. शहीद की बेटी ने एबीवीपी सदस्यों की तरफ से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की धमकी मिलने की शिकायत की थी.
गुरमेहर कौर ने स्वाती मालीवाल से मिलकर की थी शिकायत
इससे पहले दिन में, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर (20) ने मालीवाल से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एबीवीपी सदस्य दुष्कर्म की धमकी दे रहे हैं. इस हरकत को शर्मनाक करार देते हुए मालीवाल ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखकर बदसलूकी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और छात्रा तथा उसके परिजन को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी
महिला आयोग की प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘फिलहाल डीसीडब्ल्यू के होमगार्ड गुरमेहर कौर को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं . हम 24 घंटे उनके साथ रहेंगे. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस तुरंत उन्हें सुरक्षा देगी.’’
Presently DCW Home Guards providing protection to Gurmeher Kaur. We will be with her 24*7. Hope Delhi Police urgently gives her protection.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 27, 2017
करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद ‘‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’’ अभियान की शुरआत की थी. ये अभियान वायरल हो गया और देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों से इसे भारी समर्थन मिला.
मालीवाल ने खत लिख कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया
मालीवाल ने कहा, ‘‘गुरमेहर से ऑनलाइन काफी बदसलूकी की गई और दुष्कर्म की धमकी दी गई. उसकी शिकायत अपने आप में काफी कुछ कहती है और दुष्कर्म की धमकी और गालीगलौज के कई स्क्रीनशॉट इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं.’’ मालीवाल ने अपने खत में लिखा, ‘‘स्थिति और मिलने वाली धमकियों की गंभीरता को देखते हुए ये अनुसंशा की जाती है कि लड़की और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए. इसके साथ ही बदसलूकी करने वालों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज की जाए.’’
गुरमेहर कौर ने लिखा था ''मैं एबीवीपी से नहीं डरती''
मालीवाल ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि एक मजबूत और स्वतंत्र युवा लड़की को हुड़दंगियों के खिलाफ खड़े होने पर धमकी और गाली दी जाती है. यह बेहद व्याकुल करने वाला है कि इन धमकियों को ऐसा लगता है कि कुछ हस्तियों और नेताओं का भी मूक समर्थन प्राप्त है.’’ कौर ने पिछले हफ्ते अपनी फेसबुक प्रोफाइल तस्वीर बदल कर एक दूसरी तस्वीर लगाई थी जिसमें वो एक प्लेकॉर्ड लिए दिख रही थी जिसपर लिखा था, ‘‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. हैशटैग एबीवीपी के खिलाफ छात्र.’’
वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने की छात्रा की आलोचना
गुरमेहर के इस विरोध के बाद उसके साथ पढ़ने वाले छात्र और सहयोगियों ने इस पोस्ट को शेयर करना शुरू कर दिया. जिसके बाद देश भर के विश्वविद्यालयों में छात्रों ने ऐसे ही प्लकॉर्ड के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाई. हालांकि कुछ लोगों ने छात्रा की टिप्पणी की आलोचना की. इनमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं. जिन्होंने उसे राजनीतिक मोहरा करार दिया.
यह छात्र अभियान है, राजनीतिक आंदोलन नहीं: गुरमेहर
आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरमेहर ने कहा, ‘‘अपने अभियान को लेकर आए बयानों से मैं सच में बेहद निराश हूं. खासकर प्रसिद्ध लोगों की टिप्पणी से जो मेरे राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रहे हैं. दो चीजें जो मैं स्पष्ट करना चाहती हूं वह यह कि वह मेरे देशभक्ति के विचार को नहीं समझ रहे हैं. ये छात्र अभियान राजनीतिक आंदोलन नहीं है.’’ गुरमेहर ने कहा, ‘‘यह इस बारे में है कि छात्र और हमारे परिसर हिंसक धमकियों से मुक्त रहें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा संगठन ये धमकियां दे रहा है. कोई किसी को बलात्कार की धमकी नहीं दे सकता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से आता है या उसकी पृष्ठभूमि क्या है.’’