DCW On Drink & Drive Case: दिल्ली में बीते कुछ दिनों में शराब पीकर गाड़ी चलाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को नोटिस जारी किया है. DCW ने शराब पीकर गाड़ी चलाने को रोकने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है. 


दिल्ली महिला आयोग ने ट्रफिक पुलिस को मंगलवार (24 जनवरी) तक जवाब मांगा है. दिल्ली महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस में कंझावला केस और स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का जिक्र किया गया है. नोटिस में आयोग ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाना न केवल दुर्घटनाओं के सबसे सामान्य कारणों में से एक है, बल्कि यह महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है.


'इस खतरे को तत्काल रोकने की जरूरत'


दिल्ली महिला आयोग ने कहा, "इस खतरे को तत्काल रोकने की जरूरत है." आयोग ने दिल्ली पुलिस की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करने के लिए ब्रेथ एनालाइजर के इस्तेमाल पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया." शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक लगाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों की जांच के लिए डीसीडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू की है और यातायात पुलिस से जवाब मांगा है.


ब्रेथ एनालाइज को लेकर पूछे सवाल


आयोग ने पूछा है कि क्या शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध में शामिल लोगों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल फिर से शुरू कर दिया गया है? इसके अलावा यह जानने की कोशिश की गई है कि नशे में ड्राइविंग के खतरे की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग फिर से शुरू नहीं करने के क्या कारण हैं? आयोग ने दिल्ली पुलिस से दिल्ली पुलिस के पास उपलब्ध कार्यात्मक ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण मशीनों की संख्या बताने के लिए भी कहा है?


स्वाति मालीवाल ने जताई चिंता


डीसीडब्ल्यू ने पूछा कि 2017 से नशे में गाड़ी चलाने के अपराध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कितने चालान किए गए हैं. इसके अलावा आयोग ने विशेष रूप से 31 दिसंबर 2022 को शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच जारी किए गए चालानों की संख्या जानने की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "रात में मेरे घूमने का मकसद यह था कि दिल्ली में जिस बेशर्मी से लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं, वह महिलाओं के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा कर रहा है." 


कंझावला केस का दिया उदाहरण


स्वाति मालीवाल ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध से कंझावला जैसी घटनाएं होने की बात कही. बता दें कि 31 दिसंबर 2022 की रात को कंझावला में एक कार ने 20 साल की लड़की को टक्‍कर मारकर और उसे कई किलोमीटर तक घसीट दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. हाल ही में दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल के साथ भी शराबी कार ड्राइवर ने छेड़छाड़ की और करीब 15 मीटर तक उन्हें घसीट दिया. 


ये भी पढ़ें-Nora Fatehi के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर का नया लेटर, कहा- दिन में करती थी 10 बार कॉल, जैकलीन के खिलाफ कर रही थी ब्रेनवॉश