DCW Notice Delhi Police: 15 साल की मुस्लिम लड़की पर ससुराल वालों का जुल्म.. गर्म तवे और बिजली के तार से किया टॉर्चर... अब DCW ने भेजा पुलिस को नोटिस
DCW On Child Marriage: दिल्ली महिला आयोग ने 15 साल की मुस्लिम लड़की के बाल विवाह मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पीड़िता ने आयोग से पति और ससुराल वालों की शिकायत की है.
Swati Maliwal On Child Marriage: दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 15 साल की मुस्लिम लड़की से बाल विवाह और घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. पीड़ित लड़की ने महिला आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2022 में 15 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई थी. उसने आयोग को बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ हिंसा भी की है.
मुस्लिम लड़की डीसीडब्ल्यू को यह भी बताया, वह गर्भवती हो गई है और उसके ससुरालवाले अबॉर्शन की कोशिश भी की. पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पति और ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं. उसने बताया, उसके पति ने उस पर गर्म तवा, बिजली के तार और स्क्रू ड्राइवर से वार किया. लड़की ने कहा है कि उसके पति ने उसे ससुराल से निकाल दिया और उसके बाद वह दिल्ली अपने माता पिता के घर आ गई, जहां वह वर्तमान में रह रही है.
22 दिसंबर तक कार्रवाई की मांगी है रिपोर्ट
इस मामले को लेकर डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में की गई FIR की कॉपी के साथ गिरफ्तारियों की जानकारी मांगी है. आयोग ने इस मामले में 22 दिसंबर, 2022 तक कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें 15 साल की लड़की के बाल विवाह और उसके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि बच्ची को गर्भ गिराने की दवाइयां खिलाई गईं, तार से करंट लगाया गया, गरम तवे से मारा गया है. स्वाति ने कहा, हमने दिल्ली पुलिस को सख्त कार्यवाही के लिए नोटिस जारी किया है. मामले में FIR दर्ज की जानी चाहिए और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
दरियागंज में रहने वाली 15 साल की मुस्लिम बच्ची की ज़बरन शादी करवा दी गई। बच्ची को गर्भ गिराने की दवाइयाँ खिलाई गई, तार से करंट लगाया गया, गरम तवे से मारा गया। दिल्ली पुलिस को सख़्त कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर रही हूँ। pic.twitter.com/8OVlRInpGy
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 19, 2022
1971 War Hero: भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरो सिंह का निधन, जानें क्यों बनी थी उनके ऊपर फिल्म