DCW On Kanjhawala Case: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने केंद्रीय गृह सचिव को एक पत्र लिखा है और दिल्ली पुलिस के कामकाज में सुधार के लिए विभिन्न उपायों की सिफारिश की है. आयोग अध्यक्ष ने 20 साल की एक लड़की की मौत का मामला उठाया है, जिसकी नए साल की रात में दिल्ली के कंझावला इलाके में एक कार से कुचलकर मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में फंसी लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया और उसकी नग्न लाश दिल्ली की सड़कों पर मिली. नए साल की रात हुई यह जघन्य घटना राजधानी में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर चिंता पैदा करती है.
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) की अध्यक्ष ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) को 'निर्भया' के जघन्य गैंग रेप केस की याद दिलाई है और कहा है कि तब से अब तक कुछ भी नहीं बदला है. दिल्ली में औसतन 6 से अधिक रेप रोज हो रहे हैं. यहां तक कि राजधानी में एक 8 महीने की बच्ची और 90 साल की एक महिला के साथ भी रेप किया गया है.
DCW चीफ ने की थी क्राइम के खिलाफ भूख हड़ताल
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने कहा कि राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ उच्च अपराध दर के लिए पुलिस के संसाधनों और जवाबदेही की कमी प्रमुख कारण हैं. उन्होंने कहा है कि अप्रैल 2018 में, उन्होंने देश में बच्चों से रेप के बढ़ते मामलों के खिलाफ भूख हड़ताल की थी. उनकी भूख हड़ताल के 10 दिनों के बाद, केंद्र सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए एक अध्यादेश पारित किया, जिसमें बच्चों के बलात्कारियों के लिए फास्ट ट्रैक मुकदमे और मृत्युदंड का प्रावधान था. हालांकि, इन बदलावों को ठीक से लागू नहीं किया गया था, जिसके कारण उन्हें दिसंबर 2019 में एक और भूख हड़ताल करनी पड़ी जो 13 दिनों तक चली.
अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाने की सिफारिश
इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के कामकाज में सुधार के लिए गृह सचिव को कुछ उपाय करने की सिफारिश की है. आयोग ने माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सिफारिश की है जिसमें दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री, गृह सचिव भारत सरकार, पुलिस आयुक्त और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को महीने में एक बार बैठक करने और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए एक समन्वित रणनीति बनाने का अधिकार हो.
कर्रवाई से उदाहरण पेश करना चाहिए
आयोग ने दिल्ली पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों से संबंधित मुद्दों पर अपने अधिकारियों को संवेदनशील बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने की सिफारिश की है. आयोग ने सिफारिश की है कि गृह मंत्रालय को कंझावला मामले में उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके एक उदाहरण पेश करना चाहिए जो दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक लड़की को घसीटते हुए बचाने में नाकाम रहे.
महिला पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में मानव संसाधन बढ़ाने की भी सिफारिश की है. वर्तमान में, संसाधनों की कमी के कारण दिल्ली पुलिस कर्मियों को लंबे समय तक काम करना पड़ता है और सैकड़ों मामलों को संभालना पड़ता है. दिल्ली पुलिस ने 20 साल पहले सरकार से 66 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की थी. वही उन्हें आज तक प्रदान नहीं किया गया! अप्रैल 2018 में डीसीडब्ल्यू प्रमुख की भूख हड़ताल के बाद दिल्ली के लिए 3000 अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत किए गए. साथ ही, आयोग ने महिला पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की है, जो पुलिस बल का मात्र 9 प्रतिशत है, उसको भी बढ़ाया जाना चाहिए.
चश्मदीद गवाहों ने किया था दिल्ली पुलिस को कॉल
इसके अलावा, मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से यह पता चला है कि कंझावला मामले में चश्मदीद गवाहों ने दिल्ली पुलिस की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर कई कॉल किए, लेकिन कथित तौर पर कई घंटों तक कोई पीसीआर वैन मौके पर नहीं पहुंची. DCW प्रमुख ने इसे सिफारिश की है कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर इकाई को मजबूत किया जाना चाहिए ताकि वह आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सक्षम हो. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को आधुनिक बनाने और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए उन्हें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने की भी सिफारिश की है.
राजधानी में कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि देश इस साल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है और सरकार को राजधानी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि हमें इस वर्ष राजधानी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ क्रूर अपराधों को समाप्त करने के लिए मजबूत कदम उठाने का संकल्प लेना चाहिए.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है क्योंकि यह महिलाओं और लड़कियों के लिए असुरक्षित होती जा रही है. आयोग ने बार-बार पुलिस बल की कार्यप्रणाली में सुधार का मुद्दा उठाया है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. केंद्र सरकार को तत्काल पुलिस की जवाबदेही तय करनी चाहिए और दिल्ली पुलिस के संसाधनों में वृद्धि करनी चाहिए. आयोग द्वारा दी गई सिफारिशों को सरकार द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए और इन पर गंभीरता से काम करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Accident: कंझावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? जानें कैसी हुई पीड़िता की मौत