DDA Housing Scheme 2021: 1354 फ्लैटों के लिए फैसला 10 मार्च को, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये होगा लॉटरी का सीधा प्रसारण
फ्लैटों के आवंटन का ड्रा रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा और डीडीए के जजों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में होगा. इसे 'प्रधानमंत्री आवास योजना - सभी के लिए आवास (शहरी)' के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह फ्लैट लेने में एक मुश्त भारी-भरकम छूट मिल रही है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) आवास योजना 2021 के लिए 10 मार्च को लॉटरी का ड्रॉ निकाला जाएगा. डीडीए ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. डीडीए अपनी विभिन्न श्रेणियों में द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंतकुंज और रोहिणी के श्रेत्रों के लिए ये ड्रॉ निकालेगा. अपने वक्तव्य में डीडीए ने कहा, "डीडीए आवास योजना 2021 के अंतर्गत फ्लैटों के आवंटन के लिए 10 मार्च को सुबह 11 बजे से ड्रॉ निकाला जाएगा. डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों और निर्णायकों की उपस्थिति में ये ड्रॉ निकाला जाएगा." आम जनता भी लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा इस ऑनलाइन स्कीम के ड्रॉ का सीधा प्रसारण अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर देख सकती हैं.
डीडीए ने अपने नए AWAAS सॉफ्टवेयर का किया है इस्तेमाल
डीडीए आवास योजना 2021 को 2 जनवरी को लॉन्च किया गया था. इस योजना के अंतर्गत 1354 फ्लैट का आवंटन होना है. डीडीए की ये आवास योजना पूरी तरह ऑनलाइन है. डीडीए अपने नवनिर्मित सॉफ्टवेयर AWAAS के जरिये इस योजना के आवेदन से लेकर फ्लैटों के आवंटन तक का कार्य कर रही है
1354 फ्लैट के लिए 33,000 आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक इसके लिए 33,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन 1354 फ्लैट में से हाईयर इंकम ग्रुप (HIG) के लिए 69.6 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ तक के 254 फ्लैट आवंटित होने हैं. वहीं मिडिल इंकम ग्रुप (MIG) के लिए इस योजना में 40.6 लाख से लेकर 1.4 करोड़ रुपये तक के 757 फ्लैट का आवंटन होना है. इसके अलावा 17.7 लाख रुपये से लेकर 35.5 लाख रुपये तक के 52 लोअर इंकम ग्रुप (एलआईजी) फ्लैट और जनता श्रेणी में 291 फ्लैटों का आवंटन होना है. HIG फ्लैट तीन BHK और दो BHK की कैटेगरी में उपलब्ध हैं. वहीं MIG फ्लैट केवल दो BHK की कैटेगरी में ही उपलब्ध हैं. एलआईजी फ्लैट एक बेडरूम वाले होंगे.
यह भी पढ़ें
हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र, पुलिस और मीडिया पर लगाया था परेशान करने का आरोप
देश में फिर बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 18 हजार से ज्यादा नए मामले, 108 की मौत