DDC Election 2020: फारूक अब्दुल्ला ने गरूरा-बांदीपोरा में दोबारा मतदान कराने की मांग की, धांधली का लगाया आरोप
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बूथ पर कब्जा और धांधली करने के आरोपों के मद्देनजर जम्मू के गरूरा जिला विकास परिषद (डीडीसी) और कश्मीर के बांदीपोरा डीडीसी के लिए दोबारा मतदान कराने की मांग की है. इसके लिए अब्दुल्ला राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त के के शर्मा को पत्र लिखा है.
![DDC Election 2020: फारूक अब्दुल्ला ने गरूरा-बांदीपोरा में दोबारा मतदान कराने की मांग की, धांधली का लगाया आरोप DDC Election 2020: Farooq Abdullah demands re election in Garura Bandipora DDC Election 2020: फारूक अब्दुल्ला ने गरूरा-बांदीपोरा में दोबारा मतदान कराने की मांग की, धांधली का लगाया आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/11160214/Farooq-Abdullah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बूथ पर कब्जा और धांधली करने के आरोपों के मद्देनजर जम्मू के गरूरा जिला विकास परिषद (डीडीसी) और कश्मीर के बांदीपोरा डीडीसी के लिए दोबारा मतदान कराने की मांग ने गुरुवार को की है. उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव के छठे चरण का मतदान 13 दिसंबर को कराया गया था.
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त के के शर्मा को लिखे पत्र में अब्दुल्ला ने हाल में गरूरा-बांदीपोरा में डीडीसी के लिए हुए मतदान के दौरान कथित तौर पर बूथ कब्जाने और फर्जी मतदान की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.
बूथ पर कब्जा करने का लगाया आरोप अब्दुल्ला ने पत्र में लिखा, ‘‘ बहुत ही दुखद घटनाएं मेरे संज्ञान में आई हैं. कई स्थानों पर वास्तविक मतदाताओं और गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) के प्रत्याशियों का समर्थन करने वाले लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया. इसके अलावा 13 दिसंबर को गरूरा-बांदीपोरा में बूथ पर कब्जा करने की घटनाएं हुई और कई इलाकों में अवांछित हस्तक्षेप की घटनाएं सामने आईं, जहां पर 16 दिसंबर को मतदान हुआ. शोपियां के चित्रागाम में मतदाताओं को मतदान करने से जबरन रोका गया.’’गुपकर गठबंधन घोषणापत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने न्याय और निष्पक्ष मुकाबले के लिए इन क्षेत्रों में दोबारा मतदान कराने की मांग की.
गौरतलब है कि छठे चरण के लिए कश्मीर घाटी में 14 और जम्मू संभाग में 17 डीडीसी सीटों पर मतदान हआ था .छठे चरण में 7.5 लाख मतदाताओं के लिए 2,000 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था.
यह भी पढ़ें- सनी देओल ने किसान आंदोलन के बीच 'Y श्रेणी की सुरक्षा' मिलने की खबरों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले -हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)