DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में आज छठे चरण के लिए डाले जा रहे हैं वोट
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए आज छठे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. छठे चरण में जम्मू के सांबा जिले के रिगाल गांव के लोगों ने भी वोट डालें, जहां से पाकिस्तान नहीं टनल खोदकर कर इन चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए आतंकी भेजे थे.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने के मकसद से करवाए जा रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के लिए आज छठे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. छठे चरण में जम्मू के सांबा जिले के रिगाल गांव के लोगों ने भी वोट डालें, जहां से पाकिस्तान नहीं टनल खोदकर कर इन चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए आतंकी भेजे थे.
जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने के मकसद से कराए जा रहे जिला विकास परिषद के चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रविवार को ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह से ही लोगों ने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
छठे चरण में जम्मू के सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी वोट डाले गए जहां से पाकिस्तान की सीमा की दूरी महज कुछ मीटर की है.सांबा सेक्टर में उस गांव के लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया जहां से पाकिस्तान ने टनल खोदकर चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाई थी.
स्थानीय लोग बोले- पाकिस्तान की गड़बड़ी फैलाने की मंशा गांव के लोगों का दावा है कि पाकिस्तान इस इलाके में गोलीबारी करता है और सुरंग खोद कर आतंकी भी भेजता है और उसकी मंशा इन चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की है. लेकिन, यहां के लोग भारी संख्या में इस मतदान में भाग लेकर न केवल पाकिस्तान को बल्कि चीन और गुप्कार गैंग को भी यह संदेश दे रहे हैं कि जम्मू के लोगों का विश्वास लोकतंत्र में है और इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वह ठंड और आतंकी चिंता न करते हुए घरों से बाहर आकर वोट दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 33 हजार ठीक हुए, 391 की मौत
IND Vs AUS: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं है राह, ऑस्ट्रेलिया में खेल पाना अभी तक तय नहीं