DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी, ठंड के कारण शुरुआत धीमी
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान आज सुबह शुरू हुआ. बर्फबारी की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में सुबह अधिक लोग मतदान करने नहीं आए.
![DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी, ठंड के कारण शुरुआत धीमी DDC Election 2020: Voting for sixth phase of DDC election in Jammu and Kashmir continues DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी, ठंड के कारण शुरुआत धीमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13161605/ddc-election.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान आज सुबह शुरू हो गया. बर्फबारी की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में सुबह अधिक लोग मतदान करने नहीं आए. इससे मतदान की धीमी शुरुआत हुई.
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 14 और जम्मू संभाग में 17 डीडीसी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन घाटी में कड़ाके की ठंड की वजह से मतदान केंद्रों पर सुबह कम लोग ही मतदान के लिए आए.
J&K: Voters line up as polling starts in Darsu village of Udhampur district in 6th phase of District Development Council (DDC) elections
"We'll choose a good candidate to take care of local issues. I'm personally very happy of being able to vote," says local voter Mohommed Fisha pic.twitter.com/AQegAoDdZf — ANI (@ANI) December 13, 2020
2,000 मतदान केंद्रों पर करीब 7.5 लाख मतदाता डालेंगे वोट अधिकारियों के अनुसार, ऐसी संभावना है कि बाद में दिन में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है. मतदान दोपहर दो बजे संपन्न होगा. छठे चरण में 2,000 मतदान केंद्रों पर करीब 7.5 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था.
यह भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 33 हजार ठीक हुए, 391 की मौत
IND Vs AUS: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं है राह, ऑस्ट्रेलिया में खेल पाना अभी तक तय नहीं दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ कोरोना संक्रमित ठीक हुए, 24 घंटे में आए 6.26 लाख नए केस, 10 हजार मरीजों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)