श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के डल झील में बीजेपी ने शिकारा रैली की. जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रचार किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी यहां चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है. जो लोग कहते थे कि यहां कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा, आप देखिए यहां तिरंगा भी है और उसे लहराने वाले भी हैं.


बता दें कि दोपहर एक बजे तक डीडीसी के छठे चरण के चुनाव के तहत 42.79 फीसदी वोटिंग हुई है. डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है जिनमें से 14 कश्मीर क्षेत्र और 17 जम्मू क्षेत्र की हैं. जम्मू के अधिकतर हिस्सों में सुबह घना कोहरा था. जम्मू मंडल में मतदाता सुबह सात बजे मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे.


अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सांबा और पुंछ जिलों में हुआ जहां 39.20 फीसदी वोट पड़े हैं. इसके बाद राजौरी में 38.28 फीसदी, रियासी में 37.54 फीसदी, जम्मू में 36.0 फीसदी, रामबन में 34.18 फीसदी, उधमपुर में 32.47 फीसदी, कठुआ में 31.03 फीसदी और डोडा में 28.79 फीसदी मतदान हुआ है.


अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के बांदीपुरा में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 29.39 फीसदी वोट पड़े हैं. इसके बाद गांदरबल में 24.61 फीसदी, कुपवाड़ा में 23.50 फीसदी, कुलगाम में 19.53 फीसदी, बडगाम में 17.68 फीसदी, बारामूला में 15.62 फीसदी, अनंतनाग में 11.74 फीसदी, पुलवामा में 5.11  फीसदीऔर शोपियां में 2.06 फीसदी मतदान हुआ है.


कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद अधिकतर इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए 2071 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1208 कश्मीर क्षेत्र में और 863 जम्मू क्षेत्र में हैं. इन मतदान केंद्रों में 7,48,301 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था.


कमल हासन ने पीएम मोदी से पूछा- देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?