श्रीनगर: जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसर चरण की प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो चुकी है. जिसमें कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू संभाग में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं कश्मीर संभाग में कुल 33.34 प्रतिशत वोटिंग हुई. कश्मीर के बांदीपुरा जिले से सबसे अधिक 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ है.


कम धोखेबाज और ज्यादा धोखेबाज के बीच चुनना था- मतदाता


इस दौरान चुनावों में मतदाताओं ने चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें एक 37 साल के मतदाता ने कहा कि वो अकसर इन चुनावों में मतदान करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन इस बार उनके लिए बहुत जरुरी हो गया था मतदान करना क्योंकि वो बीजेपी को कश्मीर से दूर करना चाहते हैं. वहीं, एक और मतदाता ने कहा कि, "मैं पीपुल्स एलायंस कैंडिडेट को वोट डाल कर आया हूं. मुझे पता है उन्होंने हमें पहले धोखा दिया है लेकिन इस बार हमें ज्यादा धोखेबाज और कम धोखेबाज के बीच चुनना था."

पहले चरण में कुल 51.76 हुआ था मतदान


पहले चरण की बात की जाये तो 28 नवंबर को कुल 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमें जम्मू में 64.2 प्रतिशत वहीं, कश्मीर खंड में 40.65 मतदान हुआ. आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है. चुनाव आयोग के मुताबिक पुंछ में हुए दूसरे चरण के मतदान में 75 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के 280 क्षेत्रों में से जम्मू में 18 तो वहीं कश्मीर में 25 क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें


माइनस टेंपरेचर से लद्दाख में बेदम हो रहे चीनी सैनिक, भारतीय जवान मुस्तैदी से डटे


दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता